Advertisement
न कोई बैरी न ही बेगाना…
शहीदी पर्व. तख्त साहिब में सजा िवशेष दीवान, संगत निहाल पटना सिटी : सिख पंथ के पांचवें गुरु अर्जुनदेव जी महाराज का 410वां शहीदी पर्व तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में मनाया गया. मौके पर सजे दीवान में कथावाचक ज्ञानी सुखदेव सिंह ने कहा कि गुरु महाराज ने अपने जीवन दर्शन में आध्यात्मिक व […]
शहीदी पर्व. तख्त साहिब में सजा िवशेष दीवान, संगत निहाल
पटना सिटी : सिख पंथ के पांचवें गुरु अर्जुनदेव जी महाराज का 410वां शहीदी पर्व तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में मनाया गया. मौके पर सजे दीवान में कथावाचक ज्ञानी सुखदेव सिंह ने कहा कि गुरु महाराज ने अपने जीवन दर्शन में आध्यात्मिक व सांसारिक उन्नति के लिए एक पिता एकस के हम बारिक, न कोई बैरी न ही बेगाना का संदेश दे मानव को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया. जिसकी प्रासंगिकता आज के बदले परिवेश में बढ़ गयी है.
क्योंकि, गुरु जी का सिद्धांत समाज को एकता व अखंडता के सूत्र में पिरोने का सशक्त माध्यम है. अवसर पर हुजूरी रागी जत्थों में भाई नविंदर सिंह, भाई जोगिंदर सिंह, भाई ज्ञान सिंह, भाई बिक्रम सिंह ने वैराग्मय कीर्तन की. इससे पहले दो दिनों से चल रहे गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ की समाप्ति हुई. इसके बाद तख्त के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह ने विश्व शांति व भाईचारे के लिए अरदास किया.
छबील बंटे, चला लंगर : शहीदी पर्व के मौके पर छबील (शरबत) का वितरण संगत की ओर से शिविर लगा कर किया गया. तख्त श्री हरमंदिर साहिब, गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा, बाल लीला गुरुद्वारा, गायघाट गुरुद्वारा, हांडी साहिब गुरुद्वारा के साथ श्री गुरु गोविंद सिंह मध्य विद्यालय, कार सेवावाले डेरा के साथ अन्य जगहों पर छबील का वितरण शिविर लगा कर किया गया.
रामबाग वस्त्र व्यवसायी संघ की ओर मंडी में शरबत का वितरण किया गया. मौके पर महासचिव अनंत अरोड़ा, रमण केडिया, गुरमीत सिंह, शैली सिंह, प्रमजोत सिंह, राकेश कुमार, शंकर गंभीर, जितेंद्र केसरी, विजय यादव, महेश कुमार, विजय अग्रवाल समेत अन्य सक्रिय थे.
श्रद्धा अर्पित करने पहुंचे
विशेष दीवान में श्रद्धा अर्पित करने के लिए तख्त श्री हरमंदिर साहिब प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरजिंदर सिंह, कनीय उपाध्यक्ष बीबी कंबलजीत कौर, सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा के साथ सरदार प्रेम सिंह, इंद्रजीत सिंह बग्गा, महाकांत राय, त्रिलोक सिंह, दलजीत सिंह, देवेंद्र सिंह, माता साहिब स्त्री सत्संग सभा की सदस्यों के साथ काफी संख्या में सिख संगत शामिल होकर श्रद्धा निवेदित की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement