Advertisement
शराब पीने से मना किया, तो चाकू घोंपा
बिहटा : थाना क्षेत्र के मौदही गांव में एक व्यक्ति शराब के नशे में पड़ोसी के घर पर जाकर गाली-गलौज किया. वहीं पड़ोसी बाप-बेटे ने जब विरोध किया शराबी चाकू से वार करते हुए दोनों को जख्मी कर फरार हो गया. घटना के बाद दोनों पीड़ितों ने बिहटा थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार […]
बिहटा : थाना क्षेत्र के मौदही गांव में एक व्यक्ति शराब के नशे में पड़ोसी के घर पर जाकर गाली-गलौज किया. वहीं पड़ोसी बाप-बेटे ने जब विरोध किया शराबी चाकू से वार करते हुए दोनों को जख्मी कर फरार हो गया. घटना के बाद दोनों पीड़ितों ने बिहटा थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
पुलिस मामला दर्ज कर दोनों को रेफरल अस्पताल में भरती कराय कर आरोपित की गिरफ्तारी में जूट गयी है. घायल की पहचान कामेश्वर चौधरी और उसका पुत्र सत्येंद्र चौधरी के रूप में की जा रही है. जानकारी के अनुसार सत्येंद्र चौधरी अपने दरवाजे पर बैठा था. तभी पड़ोसी ज्योति कुमार शराब के नशे में आकर गाली गलौज करने लगा.
सत्येंद्र द्वारा विरोध करने पर चाकू निकाल वार कर दिया. घटना को देख कामेश्वर चौधरी बेटे को बचाने दौरे तो उन्हें भी गरदन में चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया. इस संबंध में बिहटा थानाप्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित घर से फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement