Advertisement
पिछली बार जीते, इस बार हारे
परिणाम : कई दिग्गज चुनाव हारे, तो कई ने पत्नी व मां के सहारे वैतरणी पार की पालीगंज : पंचायत चुनाव का मतगणना बुधवार को समाप्त हुआ. लेकिन इस बार के चुनाव में कई मिथक टूटे. कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा, तो कोई अपनी पत्नी के सहारे वैतरणी पार कर गये. वहीं […]
परिणाम : कई दिग्गज चुनाव हारे, तो कई ने पत्नी व मां के सहारे वैतरणी पार की
पालीगंज : पंचायत चुनाव का मतगणना बुधवार को समाप्त हुआ. लेकिन इस बार के चुनाव में कई मिथक टूटे. कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा, तो कोई अपनी पत्नी के सहारे वैतरणी पार कर गये. वहीं बाप-बेटा व मां मिल कर तीन बार अपनी सीट बचाने में सफल रहे.पहले हम बात करें मसौढ़ा जलुपरा की इस सीट पर संजीव सिंह लगातार तीन बार मुखिया रहे. पिछले चुनाव वह इतने मतों से जीते थे, जितना मत सारे विपक्षी भी मिल कर भी नहीं लाये थे.
लेकिन इसे समय की मार कहिये या भाग्य का खेल इस बार वे 972 मतों से हारे जो प्रखंड में इस बार का सबसे बड़े हार के रूप में दर्ज हैं. इसके बाद हम बात करे धरहरा पंचायत की यह पंचायत 2001 से लगातार सामान्य सीट रहा, तीन बार इस सीट पर चंद्रसेन वर्मा का कब्जा रहा, लेकिन इस बार वह दिपू सिंह से सात सौ के अधिक मतों से हार गये. मुडिका पंचायत का प्रतिनिधित्व पूर्व में दो बार संजय चंद्रवंशी ने मुखिया बन कर किया.
लेकिन इस बार महिला सीट हो जाने से अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाया और वह चुनाव जीत गयी. इससे कुछ रोचक मामला मौरी-पियरपुरा पंचायत की है. 2006 में इस पंचायत के मुखिया राजेंद्र सिंह थे. 2011 में होने वाले पंचायत चुनाव में अपने पुत्र चंदन कुमार को उम्मीदवार बनाया और वह चुनाव जीत गये. जिस समय चंदन मुखिया बने उस वक्त वे प्रखंड में सबसे कम उम्र के मुखिया थे.
विगत विधान सभा में वे निर्दलीय चुनाव लड़े, लेकिन वे हार गये. इस बार पंचायत चुनाव में उक्त पंचायत सामान्य महिला के लिए आरक्षित हो गया और मुखिया चंदन कुंवारे थे. सो उन्होंने आनन-फानन में शादी भी कर ली, ताकि पत्नी को चुनाव लड़ाया जा सके, लेकिन उनकी यह जुगत धरी की धरी रह गयी. क्योंकि उनकी पत्नी का नाम मतदाता सूची में दर्ज न हो सका.
अंततः वे अपनी मां सावित्री देवी को चुनाव लड़वाया और सावित्री देवी चुनाव जीत गयी. वहीं लालगंज-सेहरा पंचायत से दो बार पंचायत समिति सदस्य रहे अशोक कुमार इस बार महिला सीट होने के कारण अपनी पत्नी गीता देवी को चुनाव में उतारा जो प्रखंड के रिकार्ड मत 1044 वोट से चुनाव जीतीं.
पंचायत चुनाव का रिजल्ट
पालीगंज प्रखंड
पंचायत मुखिया सरपंच पंसस
चिकसी डॉ कृष्णा यादव नागेंद्र कुमार खुशबू रानी
जरखा मो फिरोज वृजमोहन साव रफत जहां, रवींद्र सिंह
दहिया रंजीता कुमारी बलराम यादव शालीग्राम पंडित
नदहरीकोदहरी राधिका देवी माधुरी शर्मा मालती देवी
बिहटा प्रखंड
श्रीचंद्रपुर पप्पू सिंह सचिन वर्मा सुनीता देवी
बेला राधिका देवी शीला देवी प्रभा देवी
नेउरा बबलू कुमार चौहान विमल ठाकुर अजय कुमार, विजय
मकदूमपुर डॉ अजय प्रसाद कैलाश मोची मिथिलेश कुमार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement