Advertisement
चारा घोटाले की फाइलें गायब नहीं, वे सीबीआइ के पास : मंत्री
पटना : पशु एवं मत्स्यपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने दावा किया है कि जो फाइलें गायब हैं, वे चारा घोटाले से संबंधित नहीं हैं. चारा घोटाले से जुड़ी सभी फाइलें सीबीआइ ले जा चुका है. गायब सभी फाइलें निष्पादित हैं. उन्होंने मंगलवार को कहा कि कुछ लोगों को गलतफहमी हुई कि गायब फाइलें चारा […]
पटना : पशु एवं मत्स्यपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने दावा किया है कि जो फाइलें गायब हैं, वे चारा घोटाले से संबंधित नहीं हैं. चारा घोटाले से जुड़ी सभी फाइलें सीबीआइ ले जा चुका है.
गायब सभी फाइलें निष्पादित हैं. उन्होंने मंगलवार को कहा कि कुछ लोगों को गलतफहमी हुई कि गायब फाइलें चारा घोटाले से संबंधित हैं, जबकि ये पशु चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति के बाद के एसीपी और पेंशन से संबंधित हैं. ये विभाग की विधि प्रशाखा के सेक्शन 11 से संबंधित हैं. उन्होंने कहा कि गायब फाइलों में कोई महत्वपूर्ण फाइल नहीं है. कोर्ट से संबंधित फाइलें होने के कारण इसकी एक प्रति कोर्ट को पूर्व से ही उपलब्ध है.
ऐसे में इन फाइलों के गायब होने से कोर्ट को मामलों के निबटारे में कोई परेशानी नहीं होगी. ये सभी फाइलें 1997 से 2006 तक की हैं. उन्होंने कहा कि इन फाइलों के गायब होने की जानकारी 26 अप्रैल को मिली थी. फाइलों की खोज के बाद इसकी सूची बना कर विभाग ने 30 अप्रैल को ही सचिवालय थाने में एफआइआर के लिए आवेदन दे दिया था. पर 16 मई को मामला दर्ज किया गया.
तीन सदस्यीय जांच कमेटी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement