परीक्षा केंद्र व मूल्यांकन केंद्र के अधीक्षकों समेत चार िगरफ्तार
Advertisement
लालकेश्वर हटाये गये आनंद नये बोर्ड अध्यक्ष
परीक्षा केंद्र व मूल्यांकन केंद्र के अधीक्षकों समेत चार िगरफ्तार पटना/हाजीपुर : इंटर टॉपर घोटाला मामले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह से शिक्षा विभाग ने बुधवार को इस्तीफा ले लिया. उनकी जगह पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर को समिति का नया अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, समिति के प्रभारी […]
पटना/हाजीपुर : इंटर टॉपर घोटाला मामले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह से शिक्षा विभाग ने बुधवार को इस्तीफा ले लिया.
उनकी जगह पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर को समिति का नया अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, समिति के प्रभारी सचिव हरिहर नाथ झा ने भी अपना पद छोड़ दिया है, जिसके बाद उन्हें प्राथमिक शिक्षा निदेशालय में संयुक्त निदेशक बनाया गया है. शिक्षा विभाग ने विभाग में अवकाश रक्षित पदाधिकारी (वेटिंग फोर पोस्टिंग) अनूप कुमार सिन्हा को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का नया सचिव बनाया है.
इनके अलावा बिहार बोर्ड के उपसचिव देवशील को भी वहां से हटा दिया गया है और मुख्यालय में योगदान का निर्देश दिया गया है. शिक्षा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. इंटर टॉपर रिजल्ट घोटाले मामले पर शिक्षा विभाग ने समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह से बुधवार को ही फिर से स्पष्टीकरण पूछा और 24 घंटे में जवाब देने को कहा था. उधर एसआइटी ने 10 जगहों पर छापेमारी कर चार लोगों को िगरफ्तार िकया, जबकि दो को िहरासत में लेकर पूछताछ की Âबाकी पेज 15 पर
लालकेश्वर हटाये गये…
जा रही है िलया है. बुधवार की सुबह सबसे पहले वैशाली जिले में छापेमारी की. वहां से जीए कॉलेज, हाजीपुर की प्रिसिंपल व परीक्षा केंद्राधीक्षक शैल कुमारी, क्लर्क ब्रजमोहन कुमार व अशोक कुमार िसंह और गार्ड दीनानाथ को हिरासत में लिया. इसके अलावा मूल्यांकन केंद्र बालक उच्च विद्यालय, राजेंद्रनगर, पटना के प्रभारी व सह निदेशक विशेश्वर यादव व शिक्षक संजीव सुमन को उठाया गया है. वैशाली से लाये गये लोगों से पूरे दिन रंगदारी सेल में पूछताछ हुई. देर रात शैल कुमारी, क्लर्क विश्वमोहन कुमार, अशोक कुमार को िगरफ्तार कर िलया गया है.
वहीं, राजेंद्रनगर से उठाये गये दाेनों लोगों से कोतवाली थाने में पूछताछ की गयी, िजसके बाद विशेश्वर यादव को िगरफ्तार कर िलया गया. इसके अलावा चार नामजद टॉपर्स को नोटिस िदये गये, जिसमें उनसे आज ही (8 जून) एसआइटी के सामने आकर अपना पक्ष रखने को कहा गया. सौरभ श्रेष्ठ, राहुल कुमार व शालिनी राय के परिजनों को यह नोिटस थमाया गया. जबकि रूबी राय के घर में ताला बंद होने के कारण नोिटस उसके गेट पर िचपकाया गया.
रूबी राय को 11 जून तक बोर्ड ऑफिस में भी उपस्थित होने का नोटिस दिया गया है. मामले का मुख्य आरोपित वीआर कॉलेज का प्रिसिंपल अमित कुमार उर्फ बच्चा यादव फरार है. वहीं बोर्ड के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह भूमिगत हो गये हैं, जबकि उनके निजी सचिव विकास कुमार का भी फरार है.
वीआर कॉलेज, परीक्षा केंद्र, मूल्यांकन केंद्र, बोर्ड ऑफिस से दस्तावेज जब्त
एसआइटी ने बुधवार को पटना व वैशाली समेत कुल 10 ठिकानों पर छापेमारी की. इसमें खास बात यह है कि वीआर कॉलेज, कीरतपुर भगवानपुर, वैशाली, इसके परीक्षा केंद्र जीए कॉलेज व मूल्यांकन केंद्र बालक उच्च विद्यालय, राजेंद्रनगर, पटना में छापेमारी के दौरान स्कूलों के कार्यालय, कंप्यूटर सेक्शन से महत्वपूर्ण दस्तावेज पुलिस ने जब्त किये हैं. इन दस्तावेजों काे एसआइटी की एक टीम खंगाल रही है. इसमें गड़बड़ी के साक्ष्य तलाशे जा रहे हैं.
सभी तथ्यों को देखा जा रहा है. एसआइटी के प्रमुख एसएसपी मनु महाराज का कहना है कि सबसे पहले उनलोगों से पूछताछ हो रही है, जो एफआइआर में अभियुक्त बनाये गये हैं. बाकी की गिरफ्तारी दस्तावेज में सबूत मिलने के आधार की जायेगी. जिस तरह से पुलिस की कार्रवाई चल रही है, उससे अनुमान है करीब 50 लोग इस घोटाले के लपेटे में आयेंगे और यह जांच काफी लंबी चलेगी.
पूछताछ में शैल कुमारी का सच आया सामने
सीसीटीवी तोड़े जाने के बाद शैल कुमारी ने नहीं करायी थी एफआइआर
एसआइटी की चौथी टीम का नेतृत्व कर रहीं अंडर ट्रेनिंग डीएसपी वंदना कुमारी ने परीक्षा केंद्र प्रभारी शैल कुमारी से पूछताछ की. एक सवाल के जवाब में शैल कुमारी ने कहा कि हमारे परीक्षा केंद्र पर कदाचारमुक्त परीक्षा हुई है.
लेकिन, जब परीक्षा केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान सभी सीसीटीवी कैमरों को अज्ञात लोगाें ने तोड़ दिया था और इसकी जानकारी परीक्षा समिति को दी गयी थी. लेकिन, उनसे जब यह पूछा गया कि सीसीटीवी कैमरे तोड़ने के संबंध में उन्होंने वैशाली में एफआइआर करायी थी, तो वह खामोश रह गयीं. फिलहाल पुलिस ने कुछ फुटेज भी हासिल किये हैं, जिन्हें खंगाला जा रहा है.
काॅपी से छेड़छाड़ और सील तोड़े जाने के संबंध में मूल्यांकन केंद्राधीक्षक से पूछताछ
पुलिस ने मूल्यांकन केंद्राधीक्षक विशेश्वर यादव से कड़ी पूछताछ की है. वीआर कॉलेज के विद्यार्थियों की परीक्षा जीए कॉलेज, हाजीपुर में हुई थी अौर इस परीक्षा केंद्र की कुल 700 काॅपियों का मूल्यांकन बालक उच्च विद्यालय, राजेंद्रनगर, पटना में हुई थी. लेकिन, ये कॉपियां जब बोर्ड ऑफिस पहुंचीं, तो उसकी सील टूटी हुई थी. पहला पेज फटा हुआ था. एसआइटी ने इसी संबंध में विशेश्वर यादव से पूछताछ की है, लेकिन वह सही जवाब नहीं दे सके हैं.
एक्सपर्ट की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई
एसएसपी मनु महाराज का कहना है कि जिस तरह से कॉपियों के सील टूटे हुए मिले हैं, कॉपी का पहला पेज फटा हुआ मिला है, उससे सीधे तौर पर कौन दोषी है, गड़बड़ी किसके स्तर पर हुई है, यह कहना मुश्किल है, लेकिन इससे जुड़े सभी लोग जांच के दायरे में हैं, जो भी साक्ष्य हाथ लगे हैं, उन्हें एफएसएल को भेजा गया है. इसमें एक्सपर्ट की रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट आने पर साफ होगा कि गड़बड़ी कैसे हुई अौर कौन-कौन लोग शामिल हैं. इस आधार पर आगे गिरफ्तारी की जायेगी.
पूछताछ को बोर्ड चेयरमैन लालकेश्वर प्रसाद सिंह की तलाश, बच्चा यादव फरार
एसआइटी बिहार बोर्ड के चेयरमैन पद से हटाये जाने के बाद लालकेश्वर प्रसाद सिंह से पूछताछ के लिए दिन भर बोर्ड ऑफिस व बहादुरपुर थाने के अलकाबाद इलाके में स्थित उनके घर का चक्कर लगाती रही. बोर्ड के कुछ कर्मचारियों को साथ में लेकर एसआइटी ने चेयरमैन की तलाश में दबिश दी. लेकिन, वे नहीं मिले. एसएसपी का कहना है कि उनसे पूछताछ होगी. वहीं, पूरे मामले के मुख्य आरोपित वीआर कॉलेज का प्रिसिंपल अमित कुमार उर्फ बच्चा यादव फरार है. पुलिस ने कई बार उसके घर दबिश दी. लेकिन, उसका कुछ भी पता नहीं चला है.
बोर्ड के चेयरमैन का निजी सचिव फरार
बिहार बोर्ड के चेयरमैन लालकेश्वर प्रसाद सिंह के निजी सचिव विकास कुमार सोमवार की रात से ही फरार हैं. उनका मोबाइल फोन बंद हैं. बीच में उनका लोकेशन कोलकाता में मिला था, लेकिन पिछले 24 घंटे से उनका कोई पता नहीं है. बोर्ड के लोगों कि मानें, तो रिजल्ट घोटाले का पूरा खेल विकास कुमार को मालूम है. अगर वह पुलिस के हत्थे चढ़े, तो खास जानकारी हाथ लगेगी. फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है.
परीक्षा केंद्राधीक्षक शैल कुमारी व अन्य कर्मियों को िहरासत में ले जाती पुलिस.
धांधली के िमले साक्ष्य
परीक्षा केंद्र जीए कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिये गये थे
मूल्यांकन केंद्र से इस परीक्षा केंद्र की जो 700 कॉपियां बोर्ड आयी थीं, उनके सील टूटे हुए थे व पहला पेज फटा था
इस मामले में एसआइटी की चार टीमें काम कर रही हैं. एसएसपी मनु महाराज के निर्देशन में जांच चल रही है. सब कुछ दस्तावेज के आधार पर हो रहा है. जो मुख्य आरोपित हैं और जिनके खिलाफ सबूत मिलेंगे, वे बख्शे नहीं जायेंगे. यह एक लंबी कार्रवाई है, लेकिन इसे तेजी से किया जा रहा है. बहुत जल्द सभी चेहरे बेनकाब हो जायेंगे, जो इस पूरे खेल में शामिल हैं.
नैय्यर हसनैन खान, पटना जोन आइजी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement