Advertisement
दो डिफॉल्टर मिलरों की संपत्ति होगी जब्त
पटना : सरकारी राशि का गबन करने वाले राइस मिल मालिकों पर आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इन मिलरों की सभी अवैध संपत्ति जब्त की जायेगी. इओयू ने इस मामले में कार्रवाई करने के लिए आरोपपत्र (चार्जशीट) दायर कर िदया है. राज्य में आठ करोड़ से ज्यादा की राशि गबन […]
पटना : सरकारी राशि का गबन करने वाले राइस मिल मालिकों पर आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इन मिलरों की सभी अवैध संपत्ति जब्त की जायेगी. इओयू ने इस मामले में कार्रवाई करने के लिए आरोपपत्र (चार्जशीट) दायर कर िदया है. राज्य में आठ करोड़ से ज्यादा की राशि गबन करने वाले मिलरों की संख्या आठ हैं. इओयू ने फिलहाल दो मिलरों की संपत्ति जब्त करने की पहल शुरू की है, जिसमें नालंदा जिला के पावापुरी स्थित पावापुरी राईस मिल्स और दरभंगा जिला (लहेरिया सराय) के सुरहा पट्टी स्थित जगदंबा फूड सेंटर शामिल हैं.
पावापुरी राइस मिल : इसके मालिक और मुख्य अभियुक्त दिनेश प्रसाद गुप्ता हैं. इन पर 10 करोड़ 15 लाख सरकारी रुपये का गबन का आरोप है.
संपत्ति : पत्नी नीलम देवी के नाम पर 39.27 लाख के चार भूखंड आिद.जगदंबा फूड सेंटर- इसके मालिक और मुख्य अभियुक्त दिवेश कुमार चौधरी उर्फ देवेश कुमार चौधरी हैं. इन पर 15 करोड़ 10 लाख 91 हजार रुपये की सरकारी राशि का गबन किया है. दिवेश चौधरी पर दो अन्य कांड भी दर्ज हैं. जांच में अन्य कई संपत्तियों का भी पता चला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement