28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशांत को बरखास्त करें सीएम

विकास िमशन की बैठक से गायब रहने पर मोदी ने की मांग पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार विकास मिशन के शासी निकाय की 31 मई को हुई बैठक से नीति एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन के परामर्शी प्रशांत किशोर गायब रहे. वे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल […]

विकास िमशन की बैठक से गायब रहने पर मोदी ने की मांग
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार विकास मिशन के शासी निकाय की 31 मई को हुई बैठक से नीति एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन के परामर्शी प्रशांत किशोर गायब रहे. वे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पंजाब के कांग्रेसी नेता कैप्टन अमरेंद्र सिंह को सलाह देने में इतने व्यस्त है कि उन्हें बिहार सरकार को परामर्श देने की फुरसत कहां है.
प्रशांत किशोर तो उत्तरप्रदेश और पंजाब के जिलों में घूम–घूम कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठकें ले रहे हैं. मुख्यमंत्री बताएं कि कांग्रेस के राजनीतिक रणीतिकार बने ऐसे परामर्शी को बनाये रखने का औचित्य क्या है. उन्होंने प्रशांत किशोर को पद से बरखास्त करने की मांग की.
मोदी ने कहा कि कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य के सभी मानकों पर बुरी तरह से विफल रही सरकार ने कृषि कैबिनेट और मिशन मानव विकास को समाप्त कर दिया है. इसके माध्यम से कृषि रोड मैप, स्वास्थ्य व शिक्षा के सभी मानकों का अनुश्रवण किया जाता था. कौशल विकास मिशन को बरकरार रखा है. लेकिन, मिशन के लक्ष्यों को हासिल करने में भी सरकार बुरी तरह से विफल रही है.
कौशल विकास मिशन के तहत पांच साल में एक करोड़ युवकों को प्रशिक्षण देने के लक्ष्य के विरुद्ध दस लाख को भी प्रशिक्षण नहीं दिया जा सका है. मुख्यमंत्री के सात निश्चय से भी कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा को बाहर रखा गया है. अब सरकार कौशल विकास के लिए युवकों को इंग्लिश स्पोकेन का प्रशिक्षण देने की बात कर रही है. जब सरकार के स्कूलों में अंगरेजी के शिक्षक ही नहीं है तो युवकों को अंगरेजी बोलना कौन सिखायेगा.
मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि नीति व विषय विशेषज्ञों की जगह राजनीतिक आधार पर अन्य विभागों में भी नियुक्त किए गए परामर्शियों की क्या उपयोगिता है. कांग्रेस की रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने तो सरकार द्वारा परामर्शी बनाने और कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त होने के बावजूद आजतक अपनी परिसंपतियों की घोषणा नहीं की है. ऐसे में मुख्यमंत्री को अविलंब प्रशांत किशोर को उनके पद व दायित्व से बरखास्त कर देना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें