23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर पलटने से अधेड़ की मौत

मनेर : थाना क्षेत्र के महिनावां गांव में सोमवार की सुबह ट्रैक्टर पलटने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद आसपास के ग्रामीणों ने आनन फानन में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए मनेर अस्पताल में भरती कराया. जिसकी हालत चिंताजनक बतायी […]

मनेर : थाना क्षेत्र के महिनावां गांव में सोमवार की सुबह ट्रैक्टर पलटने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद आसपास के ग्रामीणों ने आनन फानन में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए मनेर अस्पताल में भरती कराया. जिसकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है.
मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. बताया जाता है कि सोमवार की सुबह करीब सात बजे मनेर से बालू लोड कर दानापुर की ओर जा रही ट्रैक्टर अचानक महिनावां गांव के निकट अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गयी.
इस घटना में ट्रैक्टर के नीचे दबकर महिनावां गांव निवासी मोहन महतो (60 साल )की मौत हो गयी. वहीं ब्रजनंदन नगर निवासी कृष्णा सोनी गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे आसपास के ग्रामीणो ने इलाज के लिए मनेर अस्पताल में भरती कराया.
हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे उचित इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. वहीं मौत से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने एनएच 30 पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे. सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर मामला को शांत कराया. तब जाकर लोग सड़क पर से हटे और यातायात पूरी तरह से बहाल हुआ.
सड़क जाम करीब सुबह नौ बजे से लेकर 11 बजे तक रहा. वहीं छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतार सड़क के दोनों तरफ लगी रही, जिससे यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें