Advertisement
जदयू का सदस्यता अभियान शुरू, 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य
पटना : जदयू का सदस्यता अभियान पूरे देश में रविवार को शुरू हो गया. पटना में मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार और प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने एक दूसरे को प्राथमिक सदस्य बनाकर इसकी शुरुआत की. राज्य के जिलों में भी पार्टी के वरिष्ठ नेता, सांसद, मंत्री, विधायक, विधान पार्षदों ने […]
पटना : जदयू का सदस्यता अभियान पूरे देश में रविवार को शुरू हो गया. पटना में मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार और प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने एक दूसरे को प्राथमिक सदस्य बनाकर इसकी शुरुआत की. राज्य के जिलों में भी पार्टी के वरिष्ठ नेता, सांसद, मंत्री, विधायक, विधान पार्षदों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी के सदस्य बने और मतदाताओं को सदस्य बनाया. जदयू ने बिहार में 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है.
जदयू कार्यालय में सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीघा विधानसभा (181) के बूथ संख्या 305 के 25 मतदाताओं को प्राथमिक सदस्य बनाया. मतदाताओं ने पांच-पांच रुपये शुल्क देकर पार्टी की सदस्यता ली. बूथ संख्या 305 वार्ड नौ में आता है.
इसके बाद वार्ड नंबर नौ के जदयू अध्यक्ष सोनू कुमार ने नीतीश कुमार को सक्रिय सदस्य होने की परची दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पार्टी के सभी लोग जहां के वे मतदाता हैं वहां सदस्यता अभियान चला रहे हैं. 50 लाख सदस्य बनाने का पार्टी का लक्ष्य है.
मौके पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पार्टी का एक सदस्य 25 प्राथमिक सदस्य ही बना सकेगा. इसके बाद वह पार्टी का सक्रिय सदस्य हो जायेगा. एक ही सदस्य को 500-1000 सदस्य बनाने की जरूरत नहीं है. शहरों में पार्टी के वार्ड अध्यक्ष सक्रिय सदस्य को सर्टिफिकेट देंगे, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी के पंचायत अध्यक्ष सक्रिय सदस्य होने की परची देंगे.
सक्रिय सदस्य जो गांव में भी रहता है वह सीधा राज्य, जिला, प्रखंड में सीधे संपर्क में रह सकते हैं. इससे पार्टी के जो भी मेंबर बनेंगे, पूरी पारदर्शिता के साथ बनेंगे. अगर दूसरे राज्यों से कोई नेता जदयू में शामिल होते हैं और किसी खास से ही सदस्यता लेना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में वे प्राथमिक सदस्य बनाये जायेंगे, लेकिन उन्हें जहां से वे आते हैं वहां जाकर भी पार्टी की सदस्यता लेनी होगी. मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता व विधायक श्याम रजक, पार्टी के उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह, डा. अजय आलोक, विधान पार्षद चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, महासचिव रवींद्र सिंह, नवीन कुमार आर्य, अनिल कुमार, जदयू नेता छोटू सिंह, युवा जदयू के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह सेतु आिद थे.
मुकेश कुमार सिंह समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
विलय के लिए परेशान नहीं जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जदयू विलय के लिए परेशान नहीं है. यह इच्छा सामने आ गयी थी कि देश की धर्मनिरपेक्ष ताकतें एक साथ हों. अभी सफलता नहीं मिली है, लेकिन आगे भी नहीं मिलेगी, ऐसा नहीं है. फिलहाल जदयू का सदस्यता अभियान चल रहा है और पार्टी के सदस्यों व पार्टी का विस्तार किया जा रहा है. सदस्यता अभियान 2019 की तैयारी है के सवाल के जवाब में वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि 2019 का इंतजार करें देश अच्छा निर्णय देगा. 2016 से देश आगे बढ़ता जाये, यह 2019 में ही दिखेगा.
पटना के वोटर हो गये नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब तक पटना के वोटर हो गये हैं. मुख्यमंत्री दीघा विधानसभा (181) के बूथ संख्या 305 के वोटर हो गये हैं. इससे पहले वे बख्तियारपुर के मतदाता थे. वहां से उन्होंने अपना नाम कटवा कर राजभवन कैंपस स्थित बूथ संख्या 305 में अपना नाम जुड़वा लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement