Advertisement
पिता संग जा रही छात्रा से मनचलों ने की छेड़खानी
कंकड़बाग थाना क्षेत्र का मामला पटना : कंकड़बाग थाने के पोस्टल पार्क रोड नंबर तीन में बाइक सवार तीन मनचलों ने छात्रा के साथ छेड़खानी की. घटना की जानकारी मिलने पर कंकड़बाग पुलिस ने छात्रा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की और फिर छापेमारी कर युवक राजू मिश्रा (अशोक नगर) को पकड़ा है. घटना शनिवार […]
कंकड़बाग थाना क्षेत्र का मामला
पटना : कंकड़बाग थाने के पोस्टल पार्क रोड नंबर तीन में बाइक सवार तीन मनचलों ने छात्रा के साथ छेड़खानी की. घटना की जानकारी मिलने पर कंकड़बाग पुलिस ने छात्रा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की और फिर छापेमारी कर युवक राजू मिश्रा (अशोक नगर) को पकड़ा है. घटना शनिवार की शाम की है.
हालांकि आरोपित को थाने पर से ही जमानत दे दी गयी. उसने पूछताछ में अपने दो अन्य साथियों सन्नी व मनीष के नाम की जानकारी दी है, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. ये दोनों भी अशोक नगर के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि ये तीनों युवक काफी दिनों से पोस्टल पार्क रोड संख्या तीन निवासी छात्रा से छेड़खानी कर रहे थे. उसके पिता व्यवसायी हैं.
पिता के साथ जाने के क्रम में की छेड़खानी
सूत्रों के अनुसार छात्रा अपने पिता के साथ बाइक से घर जा रही थी. इसी बीच तीनों युवक फिर से उनके पीछे लग गये और छेड़खानी करने लगे. उनके पिता ने विरोध किया, तो उनसे भी उलझ गये. सड़क पर विवाद हुआ, लेकिन पिता ने मामले को आगे बढ़ाने के बजाय पुलिस को सूचना देना उचित समझा. ये तीनों युवक अशोक नगर के रहने वाले हैं, लेकिन पोस्टल पार्क के कुछ लफंगों से इनकी मित्रता है और उन लोगों के कारण ही उस इलाके में आते थे.
छात्रा जब भी अपने स्कूल जाती थी, तो बाइक पर सवार होकर अश्लील बातें करते थे. इससे छात्रा काफी परेशान थी. सूचना पाकर पुलिस ने राजू मिश्रा को उसके अशोक नगर स्थित घर से पुलिस ने पकड़ लिया. कंकड़बाग पुलिस के अनुसार पकड़े गये युवक को नियम के अनुसार जमानत दे दी गयी है और अन्य दोनों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement