पटना : राजधानी पटना के मौर्य लॉक परिसर में पार्किंग को लेकर हुए विवाद का मामला कांग्रेस एमएलसी रामचंद्र भारती और पुलिस के बीच के मामले में तब्दील हो गया. जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात कोतवाली पुलिस ने पार्किंग को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष के लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. उसमें से एक पक्ष का व्यक्ति कांग्रेस एमएलसी रामचंद्र भारती का भतीजा था. घटना की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस एमएलसी थाने पहुंच गये. एमएलसी पुलिस को आदेश देने लगे की दूसरे पक्ष की गिरफ्तारी कर उनपर कार्रवाई की जाये. पुलिस ने एमएलसी की बात नहीं सुनी. फिर क्या था विधान पार्षद महोदय पुलिसवालों के खिलाफ जमीन पर लेट गये और दूसरे पक्ष की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. काफी देर तक थाने में ड्रामा चलता रहा.
पुलिस ने जब मामले की जांच की तो उसमें दोनों पक्ष दोषी था. विधान पार्षद महोदय सिर्फ एक पक्ष पर कार्रवाई करने का दवाब बना रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी मांग थी कि उनके भतीजे को छोड़ दिया जाये और दूसरे पक्ष पर कार्रवाई की जाए. मौके पर पहुंचे एसपी सिटी चंदन कुशवाहा ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज कराया और थाने से बेल पर रिहा कर दिया. पुलिस ने उन्हें थाने से सशर्त जमानत दे दी. पुलिस ने हिदायत दी है कि जब कभी पूछताछ के लिये उन्हें बुलाया जायेगा. उन्हें हाजिर होना होगा.