22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार से जुड़ा व्यापम घोटाले का तार, सीबीआई को 38 लोगों की तलाश

पटना : मध्य प्रदेश के चर्चित व्यापम घोटाले की आंच बिहार तक पहुंच गयी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घोटाले से जुड़े 38 लोगों को सीबीआई बिहार में तलाश रही है. सीबीआई ने पटना के पीएमसीएच से कई छात्रों के बारे में जानकारी की मांग की है. सीबीआई द्वारा जिन छात्रों के बारे में […]

पटना : मध्य प्रदेश के चर्चित व्यापम घोटाले की आंच बिहार तक पहुंच गयी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घोटाले से जुड़े 38 लोगों को सीबीआई बिहार में तलाश रही है. सीबीआई ने पटना के पीएमसीएच से कई छात्रों के बारे में जानकारी की मांग की है. सीबीआई द्वारा जिन छात्रों के बारे में पूरी विस्तृत जानकारी की मांग की गयी है. पीएमसीएच उन छात्रों की जानकारी जुटाने में लगा है. कॉलेज प्रशासन की ओर से ऐसे संकेत दिये गये हैं कि सीबीआई द्वारा मांगी गयी जानकारी के आलोक में जो भी जानकारी कॉलेज प्रशासन को मिल रही है, उसे सीबीआई को मुहैया करा दी जायेगी.

कॉलेज ने शुरू की पड़ताल

जानकारी की माने तो कॉलेज प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच को आगे बढ़ा दिया है. हालांकि जानकारी यह भी है कि सीबीआई द्वारा सौंपी गयी जानकारी को जब कॉलेज के छात्रों से मिलान किया जा रहा है तो कई जानकारियां अधूरी मिल रही हैं. किसी छात्र का नाम सही है तो पिता का नाम सही नहीं मिल रहा है. कहीं पिता का नाम सही है तो छात्र का नाम सही नहीं मिल रहा है. सीबीआई ने इस संबंध में पीएमसीएच के कई छात्रों के बारे में जानकारी मांगी है. कॉलेज के मुताबिक सभी छात्रों का मिलान एडमिशन रजिस्टर से किया जा रहा है.

हॉस्टल में भी हो रही तलाशी

सीबीआई के आदेश के बाद कॉलेज प्रशासन उन छात्रों के हॉस्टल तक को खंगाल रहा है जिनका नाम सीबीआई की लिस्ट में है. कॉलेज प्रशासन के मुताबिक अभी तक ऐसा पता नहीं चल पाया है. गौरतलब हो कि इससे पहले भी व्यापम मामले में बिहार के पटना मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल का नाम आया था. सूत्रों की माने तो आठ जून से पहले कॉलेज प्रशासन को सारी जानकारी सीबीआई को सौंप देनी है. सीबीआई को जिन 38 छात्रों की तलाश है वह राज्य के और भी मेडिकल कॉलेजों के हैं. पीएमसीएच से सात छात्रों का नाम इसमें सामने आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें