पटना : बिहार में बाढ़ नियंत्रण व सिंचाई के काम में आब कोई घालमेल नहीं होगा. जल संसाधन विभाग ने सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, रुपांकण, मॉनीटरिंग और क्वालिटी कंट्रोल के लिए अलग-अलग जोन बना दिया है.
अब सभी जोन अपने-अपन हिस्से की जिम्मेवारी निभायेंगे. जल संसाधन विभाग ने साफ कर दिया है कि सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, रुपांकण, मॉनीटरिंग और क्वालिटी कंट्रोल के कार्य में कोई अनियमितता या लापरवाही हुई, तो जिम्मेवार विंग के अधिकारी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई होगी. एक जून से जल संसाधन विभाग के सभी जोनों ने काम करना शुरू कर दिया है. जल संसाधन विभाग ने नयी व्यवस्था के तहत 232 प्रमंडलों का निर्धारण किया है.