27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अशोक राजपथ में आठ घंटे कटी बिजली, खुदाबख्श लाइब्रेरी में छात्रों ने किया हंगामा

पटना : भीषण गरमी में बिजली की लचर व्यवस्था राजधानीवासियों को रुला रही है. हाल यह है कि कई घंटों तक बगैर सूचना के बिजली काट ली जा रही है. अशोक राजपथ और पटना यूनिवर्सिटी के ही इलाके में कसात से आठ घंटे तक बिजली कटी रही. इस कारण खुदाबख्श लाइब्रेरी कर्जन रीडिंग रूम में […]

पटना : भीषण गरमी में बिजली की लचर व्यवस्था राजधानीवासियों को रुला रही है. हाल यह है कि कई घंटों तक बगैर सूचना के बिजली काट ली जा रही है. अशोक राजपथ और पटना यूनिवर्सिटी के ही इलाके में कसात से आठ घंटे तक बिजली कटी रही. इस कारण खुदाबख्श लाइब्रेरी कर्जन रीडिंग रूम में पढ़ रहे छात्रों ने खूब हंगामा किया. वहां बिजली कट जाने के बाद जेनरेटर नही चलाया गया. इससे हालात बिगड़ गये. गुस्साये छात्रों ने प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशाेर के कार्यालय में जाकर मुलाकात की और इसकी शिकायत की. कमिश्नर ने जांच के आदेश दिये हैं.
ग्रिड में आई खराबी के कारण सुबह से खुदाबख्श लाइब्रेरी, पटना और लाइब्रेरी के आसपास के इलाके में बिजली आपूर्ति लगभग आठ घंटे बाधित रही.कमिश्नर ने इस संबंध में कार्रवाई करते हुए तुरंत नियमों को शिथिल करते हुए दूसरे मद में उपलब्ध राशि से ईंधन खरीदने का निर्देश दिया ताकि लाइब्रेरी और कर्जन रीडिंग रूम में जेनरेटर से लगातार आपूर्ति जारी रहे.
कई मोहल्लों में 12 बजे तक कटी रही बिजली
सुबह साढ़े सात बजे से दिन के 12 बजे तक कई मोहल्ले में बिजली गुल रही. डाकबंगला, टेलिकॉम, मीठापुर, जक्कनपुर, एसकेपुरी, नागेश्वर कॉलोनी फीडर से जुड़े मुहल्लों में सुबह से लेकर दोपहर तक बिजली की कटौती परेशान करती रही. सुबह साढ़े सात बजे से 10 बजे तक डाकबंगला, मौर्यालोक, स्टेशन रोड, न्यू मार्केट, बुद्ध मार्ग, साहित्य सम्मेलन, कदमकुआं, जक्कनपुर, डीवीसी चौक, जनता रोड में बिजली कटी तो साढ़े सात से साढ़े नौ बजे तक अशोक राजपथ, सब्जीबाग, दरियापुर, लंगरटोली, बारी पथ, हथुआ मार्केट, बांकीपुर, पीएमसीएच, जयप्रकाश नगर, 70 फुट रोड, पटना गया लाइन, मीठापुर, बी एरिया, पुरंदरपुर में बिजली
कटौती ने सताया.सुबह आठ से दस बजे के बीच बोरिंग रोड, चिल्ड्रेन पार्क, सहदेव महतो मार्ग तो सुबह नौ से 11 बजे तक नागेश्वर कॉलोनी, गोरखनाथ लेन और 12 बजे तक अनीसाबाद, पुलिस कॉलोनी, मित्रमंडल कॉलोनी में बिजली कटी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें