पटना: राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य में पंचायत आम चुनाव के बाद विभिन्न पदों के शपथग्रहण के लिए तारीख घोषित कर दी है.
प्रमुख, उप प्रमुख और जिला परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्षों के चुनाव की शुरुआत शिवहर जिले से होगी. आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिवहर जिला का 10-12 जून, अरवल, जहानाबाद, किशनगंज, शेखपुरा व लखीसराय 18-22 जून, नवादा, भागलपुर, पूर्णिया, अररिया, बेगूसराय, खगड़िया व जमुई जिला का 21-25 जून, बक्सर, सहरसा, मधेपुरा व सुपौल जिले का 24-28 जून, पटना, भोजपुर, नालंदा, रोहतास, कैमूर, गया, औरंगाबाद, सारण, सीवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतापढ़ी, बांका, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, कटिहार व मुंगेर जिलो के प्रमुखों व उपप्रमुखों का चुनाव 27-30 जून तक होगा. इसी तरह के जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्षों के चुनाव की तिथि भी निर्धारित कर दी गयी है.
शिवहर जिले का 11 जून, अरवल, जहानाबाद, किशनगंज, शेखपुरा, लखीसराय का 17 जून, नवादा, भागलपुर, पूर्णिया, अररिया, बेगूसराय, खगड़िय व जमुई का 22 जून, बक्सर, सहारसा, मधेपुरा व सुपौल का 25 जून, पटना, भोजपुर, नालंदा, रोहतास, कैमूर, गया, औरंगाबाद, सारण, सीवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, बांका, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, कटिहार व मुंगेर जिले का 30 जून को चुनाव कराया जायेगा.