पटना : राजधानी पटना में अपराधियों ने आपसी रंजिश में एक आपराधिक बैक ग्राउंड के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना सिटी के चौक थाना इलाके के किला घाट की है. अज्ञात अपराधियों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है. मृतक शंभू पासवान उर्फ सोनू पासवान पहले से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त बताया जाता है. गोली लगने के बाद शंभू पासवान को इलाज के लिये एनएमसीएच में भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दानापुर का रहने वाला है शंभू पासवान
शंभू पासवान दानापुर के खगौल का रहने वाला है. वह गत तीन वर्षों से किला घाट इलाके में रहते हुए ठेकेदारी का काम करता था. सिटी पुलिस की माने तो शंभू कुख्यात अपराधी और खगौल थाने पर उस पर हत्या और लूट के कई मामले दर्ज हैं.
घर में घुसकर अपराधियों ने की हत्या
घटना के वक्त शंभू पासवान अपने घर में मौजूद था. तभी अचानक अपराधी आ धमके और शंभू पासवान पर गोलिया बरसाने लगे. गोली लगने के बाद आनन-फान में अस्पताल लागाय गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस सूत्रों की माने तो शंभू की हत्या के पीछे पुरानी रंजीश बतायी जा रही है.