Advertisement
थर्ड नहीं, फर्स्ट फ्रंट के लिए बढ़ रहा जदयू
भाजपा से आमने-सामने का मुकाबला, सब आएं साथ : त्यागी पटना : जदयू ने यह साफ कर दिया है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा से आमने-सामने की लड़ाई होगी. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कांग्रेस का नाम लिये बिना कहा कि किसी को भ्रम नहीं रहना चाहिए कि भाजपा का मुकाबला […]
भाजपा से आमने-सामने का मुकाबला, सब आएं साथ : त्यागी
पटना : जदयू ने यह साफ कर दिया है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा से आमने-सामने की लड़ाई होगी. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कांग्रेस का नाम लिये बिना कहा कि किसी को भ्रम नहीं रहना चाहिए कि भाजपा का मुकाबला कोई अकेला दल कर सकता है. सभी को एक प्लेटफॉर्म पर आना होगा. उन्होंने थर्ड फ्रंट की संभावना को खारिज कर दिया. कहा, थर्ड फ्रंट जैसा विचार न जेहन में है, न नेता की कोशिशों में है.
हम फर्स्ट फ्रंट के लिए कोशिश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार गुरुवार को 7 सर्कुलर रोड पर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में लोकसभा चुनाव के पहले यूपी और झारखंड में संगठन को विस्तार देने का फैसला लिया गया. नीतीश कुमार की अध्यक्षता में करीब तीन घंटे तक चली बैठक में संगठन की मजबूती और राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के खिलाफ आक्रामक तेवर बनाये रखने का निर्णय हुआ. बैठक में दल के राष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रकोष्ठों को भंग करने का निर्णय गया. अब नये सिरे से पार्टी पदाधिकारियों की घोषणा की जायेगी.
जदयू ने नीतीश को कभी पीएम का दावेदार नहीं बताया
बैठक के बाद प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में केसी त्यागी ने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पार्टी ने न कभी प्रधानमंत्री का दावेदार बताया और न ही इस आशय का कोई प्रस्ताव पास किया है. उन्होंने कहा कि जब राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, झारखंड विकास मोरचा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और देश के चोटी के नेता शरद पवार जब नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य बता रहे हैं, तो जदयू उनको यह कहने से कैसे रोक सकता है.
बिहार में भाजपा के नेता सुशील मोदी ने खुद नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताया. उन्होंने कहा कि बिहार का मैंडेट अकेले बिहार के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए है. कैसे भाजपा को हरा कर देश में धर्मनिरपेक्षता और राष्ट्रीय मूल्यों को बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि अब यह किसी को भ्रम नहीं होना चाहिए कि भाजपा का मुकाबला कोई अकेला दल कर सकता है, यह सच्चाई है.
फर्स्ट फ्रंट के लिए आगे बढ़ रहा जदयू
त्यागी ने कहा कि पार्टी के किसी भी स्तर पर या पदाधिकारियों के बीच थर्ड फ्रंट को लेकर कोई बात नहीं है. जदयू फर्स्ट फ्रंट के लिए आगे बढ़ रहा है.पार्टी का प्रयास है कि भाजपा के विरोध में राष्ट्रीय स्तर पर ऐसा माहौल बन जाये कि सभी एक प्लेटफार्म पर आ जाएं.
उन्होंने बताया कि पार्टी के यूथ विंग, स्टूडेंट विंग व फ्रंटल संगठन को भंग कर दिया गया है. अब इसके नेता संगठन में काम करेंगे. वीपी सिंह द्वारा तैयार किया गया किसान मंच ही पार्टी का फ्रंटल आर्गेनाइजेशन बनेगा. बैठक में पार्टी के नेता आरसीपी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, पार्टी के वरिष्ठ नेता श्याम रजक सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement