Advertisement
आठ जून तक 35 छात्रों का रेकॉर्ड भेजेगा पीएमसीएच
सीबीआइ ने मांगा छात्रों का रेकाॅर्ड 2008 से 2015 तक का रेकाॅर्ड हो रहा है तैयार पटना : मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले में बिहार से काफी संख्या में छात्र शामिल हैं. इनमें से कुछ ऐसे डॉक्टर हैं, जो प्रदेश के अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में जूनियर डॉक्टर के रूप में काम कर चुके हैं. ऐसे […]
सीबीआइ ने मांगा छात्रों का रेकाॅर्ड
2008 से 2015 तक का रेकाॅर्ड हो रहा है तैयार
पटना : मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले में बिहार से काफी संख्या में छात्र शामिल हैं. इनमें से कुछ ऐसे डॉक्टर हैं, जो प्रदेश के अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में जूनियर डॉक्टर के रूप में काम कर चुके हैं.
ऐसे डॉक्टरों ने पीएमसीएच में रह कर एमबीबीएस की पढ़ाई की है. ऐसे ही कुल 35 एमबीबीएस छात्रों का विस्तृत रिकार्ड पीएमसीएच प्रशासन आठ जून तक सीबीआइ को भेज देगा. वैसे 10 जून तक सीबीआइ ने भेजने की तिथि निर्धारित की है. अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार अगर जांच में हेराफेरी पायी गयी, तो संबंधित छात्रों पर कार्रवाई तय है. वैसे छात्रों की गिरफ्तारी भी हो सकती है.
पीएमसीएच के पांच छात्रों पर हो चुकी है कार्रवाई : व्यापमं घोटाले का तार पटना के अलावा पूरे बिहार के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों से जुड़ा है. इसमें सबसे अधिक पीएमसीएच के छात्र शामिल हैं. 2015 के मई माह में एसटीएफ ने 200 छात्रों का रेकाॅर्ड पीएमसीएच से लिया था. पीएमसीएच सहित पूरे बिहार से एसटीएफ ने अब तक कुल आठ छात्रों पर शिकंजा कसा है. इनमें से पांच छात्र पीएमसीएच के हैं. वहीं कई राज्यों से छात्रों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.
आठ साल का रेकाॅर्ड
पीएमसीएच कॉलेज प्रशासन को सीबीआइ ने पत्र भेज कर चिह्नित 35 छात्रों का पिछले आठ साल का रेकाॅर्ड मांगा गया है. ये वही छात्र हैं, जिन पर सीबीआइ को शक है. ऐसे में उन उन छात्रों से सीबीआइ पूछताछ करेगी. सीबीआइ ने 2008 से 2015 तक कुल 35 छात्रों का नाम पीएमसीएच को भेजा है. इन सभी का रेकाॅर्ड रजिस्टर में खोज कर और पुष्टि होने के बाद पीएमसीएच प्रशासन भेजेगा. रिकार्ड भेजने की अंतिम तारीख 10 जून निर्धारित की गयी है.
क्या कहते हैं प्रिंसिपल
2008 से 2015 कुल आठ सालों का रेकाॅर्ड सीबीआइ ने मांगा है. कुल 35 छात्रों के नाम सूची में शामिल हैं. 10 जून तक छात्रों का रेकाॅर्ड सीबीआइ ने मांगा है. हालांकि आठ जून तक यह रेकाॅर्ड उसे भेज दिया जायेगा. चिह्नित छात्रों में से कुछ ऐसे हैं, जो प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में डॉक्टर हैं.
– डॉ एसएन सिन्हा, प्रिसिंपल, पीएमसीएच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement