Advertisement
चिह्नित होंगे संवेदनशील स्थान, रहेगी चौकसी
पटना सिटी : शताब्दी गुरुपर्व में संवेदनशील जगहों को चिह्नित कर वहां दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया जायेगा. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने डीएसपी को पत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में विधि-व्यवस्था के संधारण हेतु की जानेवाली व्यवस्था में संवेदनशील स्थान को […]
पटना सिटी : शताब्दी गुरुपर्व में संवेदनशील जगहों को चिह्नित कर वहां दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया जायेगा. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने डीएसपी को पत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में विधि-व्यवस्था के संधारण हेतु की जानेवाली व्यवस्था में संवेदनशील स्थान को चिह्नित करें.
संवेदनशील जगह चिह्नित करने के बाद वहां विधि-व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र व लाठी बल और महिला बल की प्रतिनियुक्ति की जा सके. बताते चलें कि पांच जनवरी, 2017 को तख्त साहिब में मनाये जानेवाले श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350 वें शताब्दी प्रकाशोत्सव में शामिल होने के लिए देश-विदेश से सिख संगत तख्त साहिब आयेगी. संगतों की सुरक्षा को लेकर तैयारी की जा रही है. इसी क्रम में यह निर्णय लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement