पटना : बुधवार को यहां देर रात बेऊर जेल में गहन छापेमारी अभियान चलाया गया. यह छापेमारी करीब 4 घंटे चली. छापेमारी में जेल के अंदर कैदियों के बैरक से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये. इसके साथ ही कई जिला कारा में भी छापेमारी की गयी और कई चीजें बरामद की गयीं.
गोपालगंज के चनावे मंडल कारा में छापेमारी के दौरान एक मोबाइल, 10 चार्जर, एक सीम कार्ड सहित बैटरी बरामद की गयी. इसके साथ ही गुटखा और 2900 रुपये नगद भी बरामद किये गये. डीएम के निर्देश पर छापेमारी की गयी. इसी प्रकार सीवान के मंडल कारा में छापेमारी की गयी और वहां से सिमकार्ड समेत 2 मोबाइल फोन बरामद किये गये.