Advertisement
बिहार आएं, तो भूल से भी शराब नहीं लाएं, यहां बंदी है
बिहार आने का टिकट लेने पर मिलेगा शराबबंदी का परचा पटना : राज्य में लागू पूर्ण शराबबंदी को पूरी सख्ती से लागू करने के लिए अब इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा. दूसरे राज्यों या देशों से आने वाले लोगों को इसकी जानकारी देने के लिए उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने […]
बिहार आने का टिकट लेने पर मिलेगा शराबबंदी का परचा
पटना : राज्य में लागू पूर्ण शराबबंदी को पूरी सख्ती से लागू करने के लिए अब इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा. दूसरे राज्यों या देशों से आने वाले लोगों को इसकी जानकारी देने के लिए उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने की कार्ययोजना तैयार की है.
इसके तहत पहले चरण में पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के अलावा कोलकाता, रांची, लखनऊ समेत सीधी उड़ान से जुड़े अन्य शहरों के एयरपोर्ट पर बिहार आने का टिकट लेने या बोर्डिंग पास प्राप्त करने के दौरान एक परचा भी दिया जायेगा. दूसरे चरण में पड़ोसी राज्यों के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों मसलन मुगलसराय, रांची, धनबाद, जमशेदपुर, कोलकाता, सिलीगुड़ी समेत अन्य स्टेशनों से बिहार का टिकट लेने पर उसके साथ भी परचा या लीफलेट दिया जायेगा.
टिकट के साथ दिये जाने वाले इस परचे में प्रमुखता से लिखा होगा कि ‘बिहार में शराब पीना, रखना, ले जाना या लेकर गुजरना पूरी तरह से प्रतिबंधित है’. इसमें शराबबंदी से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बातों के अलावा इसका उल्लंघन करने पर इसमें होने वाली सजा समेत अन्य बातों की भी जानकारी रहेगी. एयरपोर्ट से शुरुआत होने वाले इस अभियान के लिए 10 हजार परचे छपवाये जा रहे हैं.
विकास मित्र चलायेंगे जागरूकता अभियान : शराबबंदी को ले कर चलाये जा रहे जागरूकता अभियान में अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग विकास मित्रों को लगायेगा. यह जानकारी मंत्री संतोष कुमार निराला ने दी. विकास मित्र अनुसूचित जाति-जनजाति बहुल गांव-पंचायतों में शराबबंदी को ले कर जागरूकता अभियान चलायेंगे.
लोकल और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी लगेंगे पोस्टर-बैनर
शराबबंदी के अभियान का प्रचार-प्रसार करने के लिए पटना समेत अन्य बड़े शहरों में चलने वाले लोकल या पब्लिक ट्रांसपोर्टों में भी बैनर-पोस्टर लगाये जायेंगे. इनमें भी शराब का सेवन नहीं करने की सलाह के साथ शराबबंदी में पकड़े जाने पर दंड के प्रावधानों को बताया जायेगा. आम लोगों को इसके जरिये इस अभियान और कानून की जानकारी दी जायेगी.
एयरपोर्ट पर अब तक 16 लोगों ने किया सरेंडर
राज्य में शराबबंदी लागू होने के बाद अब तक 16 लोग पटना एयरपोर्ट पर शराब की बोतलें सरेंडर कर चुके हैं. इन्होंने करीब 26 लीटर शराब सरेंडर किया है. गौरतलब है कि प्लेन में दो लीटर से ज्यादा शराब लाने या ले जाने की इजाजत नहीं होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement