Advertisement
राजू हत्याकांड में पांच से पूछताछ जारी, कई ठिकानों पर छापेमारी
पटना : किराना व्यवसायी राजू साव हत्याकांड में पुलिस अब तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है. शूटरों के बारे में सटीक जानकारी पुलिस के पास नहीं है. हालाकि कैली समेत पांच अपराधियों से पुलिस की पूछताछ जारी है. इसके अलावा रामकृष्णानगर इलाके में सक्रिय उन सभी अपराधियों को पुलिस खंगाल रही है जो […]
पटना : किराना व्यवसायी राजू साव हत्याकांड में पुलिस अब तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है. शूटरों के बारे में सटीक जानकारी पुलिस के पास नहीं है. हालाकि कैली समेत पांच अपराधियों से पुलिस की पूछताछ जारी है. इसके अलावा रामकृष्णानगर इलाके में सक्रिय उन सभी अपराधियों को पुलिस खंगाल रही है जो हत्या के मामले में जेल काट चुके हैं या फिर जमानत पर छूटे हुए हैं.
पुलिस की पड़ताल जारी है. दरअसल पुलिस राजू हत्याकांड के अनुसंधान की दिशा तय नहीं कर पा रही है. कारणों को लेकर पुलिस को काेई लीड नहीं मिल रही है. मृतक के परिजन पहले ही किसी प्रकार के शक को लेकर हाथ खड़े कर चुके हैं.
अब पुलिस अपराधिक प्रवृित के लोगों को टच कर रही है. गोपालपुर से कुछ अपराधियों को उठाया गया है. पूछताछ जारी है. लेकिन मामले का पूरी तरह से परदाफाश करने के लिए पुलिस के पास ठोस जानकारी नहीं आयी है. बुधवार को शक के बिना पर कुछ अन्य ठिकानों पर छापेमारी की गयी है. इनमें वह लोग पुलिस के निशाने पर हैं जो हाल के दिनों में जमानत पर छूटे हैं. फिलहाल पुलिस का ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. मुंबई कनेक्शन को भी देखा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement