Advertisement
विवि में बनेगा शिकायत निवारण कोषांग
पटना : राजभवन में राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, प्रतिकुलपतियों कुलसचिवों को विवि स्तर पर ‘शिकायत–निवारण–कोषांग’ गठित करने का निर्देश दिया है. जहां पहले से गठित हैं उसे गतिशील बनाने को कहा है. विश्वविद्यालयों के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के पेंशन या सेवांत लाभ से संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए ‘पेंशन कोषांग’ और […]
पटना : राजभवन में राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, प्रतिकुलपतियों कुलसचिवों को विवि स्तर पर ‘शिकायत–निवारण–कोषांग’ गठित करने का निर्देश दिया है. जहां पहले से गठित हैं उसे गतिशील बनाने को कहा है.
विश्वविद्यालयों के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के पेंशन या सेवांत लाभ से संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए ‘पेंशन कोषांग’ और छात्रों के कल्याण से जुड़े मामलों के निबटारे के लिए ‘छात्र कल्याण कोषांग’ के गठन के लिए पहले ही निर्देश दिये जा चुके हैं और ससमय शिकायतों का निबटारा किया जाये. राज्यपाल सचिवालय ने जारी निर्देश में कहा है कि हर विश्वविद्यालय में एक ‘शिकायत–निवारण–कोषांग’ का गठन किया जाये. इस कोषांग में शिकायतों का रजिस्ट्रेशन करते हुए, निर्धारित समय सीमा के अंदर आदेश पारित किये जाएं.
जारी निर्देश में कहा गया हैकि ‘शिकायत निवारण कोषांग’ के निर्णय से अगर कोई आवेदक असंतुष्ट हो, तो वह उस निर्णय के विरूद्ध विश्वविद्यालय अधिनियमों के अनुसार कुलाधिपति के सामने अपील कर सकता है. राजभवन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि विवि शिक्षक, कर्मचारी या विद्यार्थी जो कुलाधिपति को सीधे आवेदन देते थे या मुलाकात करते थे, वे विवि में गठित ‘शिकायत निवारण कोषांग’ में आवेदन देंगे. क्योंकि उनकी शिकायतें विवि व उनकी अंदर आने वाली इकाइयों से संबंधित होती है.
सभी विश्वविद्यालय ‘शिकायत निवारण कोषांग’ के सफल संचालन के लिए जो भी आवश्यक व्यवस्थाएं हो वह सुनिश्चित करें. राजभवन ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि इस आदेश के बाद कुलाधिपति के सामने कोई लिखित या मौखिक रूप से शिकायत आती है तो आवेदक के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement