28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकअप वैन ने युवक को रौंदा, हंगामा

मरांची थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में हादसे मंे युवकी मौत के बाद ग्रामीणा उग्र हो गये. गुस्साये लोगों ने एनएच जाम कर िदया और पुिलस से धक्का-मुक्की भी की. मोकामा : मरांची थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में तेज रफ्तार पिकअप वैन ने युवक को कुचल दिया. युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. […]

मरांची थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में हादसे मंे युवकी मौत के बाद ग्रामीणा उग्र हो गये. गुस्साये लोगों ने एनएच जाम कर िदया और पुिलस से धक्का-मुक्की भी की.
मोकामा : मरांची थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में तेज रफ्तार पिकअप वैन ने युवक को कुचल दिया. युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक युवक की पहचान मरांची थाना के राजेश नगर गांव निवासी मुन्नू साव के पुत्र नीरज कुमार (18 वर्ष) के रूप में की गयी.
घटना के बारे में बताया जाता है कि नीरज किसी काम से शेरपुर गया था.सड़क पार करते समय मरांची की ओर से आ रहे पिकअप वैन ने नीरज को कुचल दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने नीरज के शव के साथ शेरपुर के पास सड़क जाम कर दिया. शेरपुर गांव के स्थानीय लोगों ने जाम कर विरोध किया, तो शेरपुर और राजेश नगर के लोगों के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद को बढ़ता देख मरांची थाना की पुलिस शव को उठाने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने नीरज के शव को पुलिस को कब्जे में लेने नहीं दिया . नीरज के परिवार वाले शव को उठा कर राजेश नगर आ गये. इसके बाद एनएच 80 को फिर जाम कर दिया.
आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने गयी मरांची थाना की पुलिस को भी भीड़ ने भगा दिया. जाम से निकलने का प्रयास कर रही बोलेरो पर भी ग्रामीणों ने हमला कर दिया. उग्र ग्रामीणों ने बोलेरो पर लाठी और पत्थरों से हमला कर दिया.
बोलेरो में सवार सभी लोग बेतिया से देवघर जा रहे थे. ग्रामीणों के हमले के बाद बोलेरो में सवार दो महिलाएं, बच्चे तथा तीन अन्य लोग घायल हो गये. दर्जनों मरांची पुलिस ने किसी तरह बोलेरो सवार राहगीरों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और थाने ले गयी. घायल सभी लोगों का इलाज मरांची पीएचसी में कराया गया. बोलेरो में सवार राजू कुमार ने बताया कि वे पूरे परिवार के साथ देवघर जा रहे थे. राजेश नगर के पास जाम देख कर उन्होंने बोलेरो को सड़क किनारे खड़ा कर दिया. इसी बीच कुछ लोग आयेऔर गाड़ी को बीच सड़क पर लगाने को कहने लगे.
गाड़ी बीच सड़क पर नहीं लगाने पर लोग भड़क गये और मारपीट व तोड़फोड़ करने लगे. राजू ने बताया कि उनके पिता जगमोहन साव, चालक शत्रुघ्न साव तथा उसे गंभीर चोटें आयी हैं. मोकामा बीडीओ नीरज कुमार, घोसवरी थानाप्रभारी मुकेश शर्मा, हथिदह थानाप्रभारी मुन्ना कुमार सहित अन्य थानों की पुालिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया तथा हर संभव मदद का अाश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया. मरांची थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ितों के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें