Advertisement
आइसक्रीम पर मैन्यूफैक्चरिंग डेट नहीं, होटल में एक्सपायर लीची शरबत
पटना : फूड सेफ्टी की टीम ने मंगलवार को पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया में गोल्डेन डेयरी, होटल बुद्धा हेरिटेज और पीरबहोर के सामने मो शफी जेनरल स्टोर में एक साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कई प्रतिबंधित व एक्पायरी सामग्री को जब्त किया गया. छापेमारी के लिए बनी दो टीमों में अभिहित पदाधिकारी मुकेश कुमार कश्यप, […]
पटना : फूड सेफ्टी की टीम ने मंगलवार को पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया में गोल्डेन डेयरी, होटल बुद्धा हेरिटेज और पीरबहोर के सामने मो शफी जेनरल स्टोर में एक साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कई प्रतिबंधित व एक्पायरी सामग्री को जब्त किया गया. छापेमारी के लिए बनी दो टीमों में अभिहित पदाधिकारी मुकेश कुमार कश्यप, सुदामा चौधरी, तपेश्वरी सिंह व नारायण राम शामिल थे.
छापेमारी के दौरान उठाया गया सैंपल : गोल्डेन डेयरी, पाटलिपुत्र इंडस्ट्रीयल एरिया में छापेमारी के दौरान आइसक्रीम की जांच की गयी. जिसके पैक पर यह नहीं डाला गया था कि यह कब का बना हुआ है.
वैसे सभी आइसक्रीम को बेचने पर रोक लगा दिया गया और उसका सैंपल लिया गया. इसके अलावे स्टेबलाइजर जी 4622 का सैंपल लिया गया, जो सुगर का लेबल बढ़ाता है और फूड कलर आइएच 9140 का सैंपल भी लिया गया है. बुद्धा हेरिटेज पाटलिपुत्र में छापेमारी के दौरान ब्रेड, स्वीट कार्न, रिफाइंड ऑयल का नमूना लिया गया और जब किचेन में टीम पहुंची, तो वहां लीची का शरबत मिला, जोकि एक्सपायर हो चुका था. उसे जब्त कर लिया गया है. किचेन में गंदगी व सीवरेज को लेकर ठीक करने का निर्देश दिया गया है.
पीरबहोर के सामने मो शफी जेनरल स्टोर में छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित रजनीगंधा, तुलसी, पान-मसाला, बाबा 160, कमला पसंद, रौनक को जब्त किया गया है, जो कि बीस हजार से अधिक का है.
इस दुकान के मेसर्स पर मामला दर्ज कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement