22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जी का जंजाल बना गांधी सेतु का जाम

परेशानी. उत्तर बिहार की ओर आना-जाना मुश्किल पटना सिटी : राजधानी को उत्तर बिहार से जोड़ने वाली लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु पर रोजाना जाम लगना आम-अवाम के लिए जी का जंजाल बन गया है. बीते दो माह से भरी दोपहरी में इन महत्वपूर्ण सड़कों पर बड़ी देर तक यातायात अव्यवस्थित हो रही है. ट्रैफिक […]

परेशानी. उत्तर बिहार की ओर आना-जाना मुश्किल
पटना सिटी : राजधानी को उत्तर बिहार से जोड़ने वाली लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु पर रोजाना जाम लगना आम-अवाम के लिए जी का जंजाल बन गया है. बीते दो माह से भरी दोपहरी में इन महत्वपूर्ण सड़कों पर बड़ी देर तक यातायात अव्यवस्थित हो रही है. ट्रैफिक ठहर जाने से उत्तर की ओर जाने वाली बड़ी आबादी हलकान है.
मंगलवार को भी सेतु पर जाम की स्थिति दिन भर बनी रही. बालू लदे ट्रक व मालवाहक वाहनों की लंबी कतार से जाम की समस्या और गहरा गयी. हालांकि, पुलिस वालों ने सेतु के एक लेन पर ट्रकों को कतार में खड़ा कर यात्री वाहनों को आगे बढ़ाया. स्थिति ऐसी थी कि यात्री वाहनों की तादाद भी ट्रैफिक पर भारी पड़ रहा था.
सेतु पर वनवे स्थल लेकर जीरो माइल तक जाम की समस्या कायम थी. बड़ी पहाड़ी के आगे फतुहा की ओर वाहनों के दबाव बढ़ने के चलते वाहनों के परिचालन में खासी मुश्किलें आयीं. पूरब में मसौढ़ी मोड़ से आगे दीदारगंज तक देर तक जाम लगा रहा. दोनों तरफ वाहनों का रेला लगा था. छोटी गािड़यां भी फंसी थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें