28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम से बेहाल रहे एनएच और महात्मा गांधी सेतु

ट्रैफिक थमने लगी तो ट्रकों को रोक कर, पुलिस ने निकलवाये यात्री वाहन पटना/पटना सिटी : बालू लदे ट्रकों व मालवाहक वाहनों की लंबी कतार से सोमवार को भी महात्मा गांधी सेतु व एनएच पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रही. सड़क दुर्घटना के बाद लगभग डेढ़ घंटे तक एनएच को बंद कर हंगामा […]

ट्रैफिक थमने लगी तो ट्रकों को रोक कर, पुलिस ने निकलवाये यात्री वाहन
पटना/पटना सिटी : बालू लदे ट्रकों व मालवाहक वाहनों की लंबी कतार से सोमवार को भी महात्मा गांधी सेतु व एनएच पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रही. सड़क दुर्घटना के बाद लगभग डेढ़ घंटे तक एनएच को बंद कर हंगामा किये जाने से जाम की समस्या और गहरी हो गयी. पुलिसवाले एनएच व सेतु के एक लेन पर ट्रकों को कतार में खड़ा कर यात्री वाहनों को निकालने की कोशिश करते रहे. लेकिन, यात्री वाहनों की तादाद भी अधिक होने के कारण जाम की समस्या बनी रही.
सेतु पर वनवे स्थल लेकर जीरो माइल तक जाम लगा रहा. दरअसल सेतु पर पाया संख्या 46 से 38 के बीच में एक लेन पर हाजीपुर से पटना आनेवाले वाहनों का परिचालन होता है. इस कारण पहले से ही जाम की समस्या गंभीर थी, उस पर वाहनों के दबाव ने जाम और बढ़ा दिया.
पटना से हाजीपुर जाने वाले मार्ग पर वनवे स्थल के बीच वाहनों का काफिला रेंग रहा था. जाम की समस्या जीरो माइल बड़ी पहाड़ी के पास सेे आरंभ होने जाने की स्थिति में एनएच 30 पर भी वाहनों के परिचालन में मुश्किलें आने लगीं. पूरब में मसौढ़ी मोड़ से आगे दीदारगंज तक व पश्चिम में भी कुछ इसी तरह की स्थिति थी.
ऑटो चालकों की मनमर्जी : सेतु व एनएच पर जाम की एक वजह ऑटो चालकों की मनमर्जी भी है. फतुहा, बैरिया, सेतु पर अगमकुआं के पास से अनिसाबाद, सिपारा समेत अन्य जगहों के लिए ऑटो मिलता है. यात्रियों के इंतजार में ऑटो चालक सड़क किनारे ऑटो लगा इंतजार करते हैं. इतना ही नहीं मौका मिलने पर ये ऑटो को डिवाइडर पर चढ़ा घुमा लेते है. इससे भी जाम की समस्या कायम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें