पटना: राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव व केंद्रीय कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री तारिक अनवर ने कहा कि आज बिहार में सोशल इंजीनियरिंग बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. सामाजिक समीकरण व सामाजिक व्यवस्था पर ध्यान देना अनिवार्य हो गया है.
पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं से हर समुदाय में पैठ बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन को पंचायत स्तर तक मजबूत करें, ताकि लोकसभा चुनाव में चिुनावी समझौता बराबरी का हो. प्रदेश अध्यक्ष नागमणि ने कहा कि बिहार की जनता को लालू प्रसाद व नीतीश कुमार से एलर्जी हो गया है.
शीघ्र ही जिला स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलनों का आयोजन किया जायेगा. बैठक में पूर्व विधायक सुबोध कुमार, सैयद गुलाम हुसैन, सुनील सिंह, मनोरंजन कुशवाहा, गोपाल सिंह, राणा रणवीर सिंह, नीतू सिंह, मो हामिद खान आदि उपस्थित थे.