पटना: पटना जंकशन पर फैली गंदगी, कूड़ा, पान-गुटखे के दाग अगले चौबीस घंटे में गायब हो जायेंगे. जी हां! तैयारियां तो यही बता रही है. रेलवेमहाप्रबंधक मधुरेश कुमार के 17 जनवरी को प्रस्तावित निरीक्षण के पहले सब कुछ चकाचक हो जायेगा. चारों तरफ साफ-सफाई की जा रही है.
एक्सलेटर का उद्घाटन 17 को : पटना जंकशन के 10 नंबर प्लेटफॉर्म पर लगाये जा रहे एक्सलेटर (स्वचलित सीढ़ी) का कार्य अंतिम चरण में है. एक्सलेटर का स्लैब तैयार हो जाने के बाद मशीन लगा दी गई है. रेलवे सूत्रों की माने तो 17 जनवरी को इसका उद्घाटन तो हो जायेगा, लेकिन रेल यात्रियों के इस्तेमाल के लिए एक पखवारे के बाद इसे शुरू किया जायेगा.