पटना सिटी: सड़कों पर पशु बांधनेवाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अनुमंडल प्रशासन द्वारा वार्ड स्तर अभियान की शुरुआत की गयी. इसी क्रम में बुधवार को वार्ड संख्या 58 और 59 में चलाये जा रहे खटाल व सड़कों पर बंधे पशुओं को हटाया गया. साथ ही अतिक्रमण कर स्थायी खटाल बनाये लोगों को 24 घंटे की मोहलत दी गयी. एसडीओ त्याग राजन एसएम के निर्देश पर दंडाधिकारी दिनेश्वर लाल कर्ण व निगम के सव्रेयर सुनील कुमार सिन्हा ने पुलिस बल के साथ तीसरा चरण का अभियान चलाया.
आलमगंज व खाजेकलां में चला अभियान
खटाल व अतिक्रमण हटाने के लिए अनुमंडल प्रशासन की ओर से नियुक्त टीम सुबह 11 बजे के आसपास भद्र घाट पहुंची, यहां पर डाकघर के समीप सड़कों पर बंधे पशुओं को खोल कर हटाया गया. वहीं, अतिक्रमण कर स्थायी रूप से बनाये गये कमरों को भी दो दिनों के अंदर खाली करने को कहा गया. टीम यहां से फिर बड़ी पटनदेवी पहुंची. यहां भी सड़कों पर बंधे पशुओं को हटाया गया. साथ ही स्थायी तौर पर शेड डाले एक खटाल संचालक को 24 घंटे के अंदर स्थान खाली करने को कहा गया. वहां से टीम ने पटनदेवी चौराहा पर नेहरूचक के पास भी सड़कों पर बंधे पशुओं को हटाया. इसके बाद टीम खाजेकलां थाना क्षेत्र के हमाम मुहल्ला पहुंची, वहां पर सड़कों पर बंधे पशुओं को खोलवाया. यहां भी स्थायी निर्माण किये लोगों को मोहलत दी गयी. साथ ही दोबारा सड़कों पर पशु बांधनेवालों को गिरफ्तार करने की चेतावनी दी. अभियान में सफाई निरीक्षक मो शाहजहां, मो रहमान, आलमगंज व खाजेकलां थानों के पुलिस शामिल थी.
आज भी हटेगा अतिक्रमण
एसडीओ ने बताया कि गुरुवार को वार्ड संख्या 60 व 61 में दंडाधिकारी कृष्ण नंदन रविदास व कनीय अभियंता अशोक कुमार मिश्र की देख-रेख में अभियान चलाया जायेगा. इसके बाद 22 जनवरी को वार्ड संख्या 66 व 67 में खटाल व अतिक्रमण हटाने का अभियान दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व कनीय अभियंता कमलेश कुमार की ओर से चलाया जायेगा.