22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 किलोमीटर रोड के लिए टेंडर जारी, दीघा से एम्स तक बनेगा 152 करोड़ में सर्विस रोड

पटना: दीघा से एम्स तक बन रहे एलिवेटेड सड़क के नीचे सर्विस रोड बनेगा. यह सर्विस रोड रूपसपुर नहर बांध पर दीघा से एम्स तक होगा. इसकी कनेक्टिविटी गंगा पर बन रहे दीघा रेल सह सड़क पुल से अशोक राजपथ होकर रूपसपुर नहर बांध होते हुए एम्स तक होगी. 10 किलोमीटर के इस सर्विस रोड […]

पटना: दीघा से एम्स तक बन रहे एलिवेटेड सड़क के नीचे सर्विस रोड बनेगा. यह सर्विस रोड रूपसपुर नहर बांध पर दीघा से एम्स तक होगा. इसकी कनेक्टिविटी गंगा पर बन रहे दीघा रेल सह सड़क पुल से अशोक राजपथ होकर रूपसपुर नहर बांध होते हुए एम्स तक होगी. 10 किलोमीटर के इस सर्विस रोड पर 152 करोड़ खर्च होंगे.

इसके लिए बिहार राज्य पथ विकास निगम ने टेंडर निकाला है. कांट्रैक्टर 18 जून तक टेंडर भर सकते हैं. तकनीकी बीड में चयन होनेवाले कांट्रैक्टर को फिनांसियल बीड में बुलाया जायेगा. इसका निर्माण इपीसी मोड पर होगा. टेंडर में चयन होनेवाले कांट्रैक्टर को डेढ़ साल में काम पूरा करना है.

क्या होगा फायदा

इसके बनने से उत्तर में अशोक राजपथ सहित दीघा रेल सह सड़क पुल व दक्षिण में एम्स तरफ जाने में सहूलियत होगी. इसके साथ ही रूपसपुर नहर बांध के किनारे बसे मुहल्ले के लोगों को भी आवागमन की सुविधा बढ़ेगी. अभी रूपसपुर नहर बांध से पश्चिम रहनेवाले लोगों का आने-जाने का बांध ही सहारा है. बरसात के दिनों में कीचड़ होने से आवागमन में काफी परेशानी होती है. रात में बांध पर जाने में खतरा बना रहता है. रूपसपुर नहर बांध पर सर्विस रोड बनने से बांध के पश्चिम रहनेवाले एक बड़ी आबादी को सहूलियत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें