पटना : रंजीत उर्फ कालिया के पांच गुर्गों को दानापुर पुलिस ने रविवार को सगुना मोड़ से गिरफ्तार किया है. ये लोग हथियार के बल पर जमीन कब्जा कराने पहुंचे थे. पुलिस ने मौके से इनकी बाइक व हथियार को बरामद किया है. पूछताछ में पता चला है कि रंजीत बिल्डरों व भू-माफिया से मिल […]
पटना : रंजीत उर्फ कालिया के पांच गुर्गों को दानापुर पुलिस ने रविवार को सगुना मोड़ से गिरफ्तार किया है. ये लोग हथियार के बल पर जमीन कब्जा कराने पहुंचे थे. पुलिस ने मौके से इनकी बाइक व हथियार को बरामद किया है.
पूछताछ में पता चला है कि रंजीत बिल्डरों व भू-माफिया से मिल कर यह काम करता है. यह लोग पहले किसानों व कमजोर लोगों के साथ एग्रीमेंट करते हैं और फिर जबरन जमीन कब्जा करवाते हैं. इसके लिए धमकी भी दी जाती है. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.
एसएसपी के निर्देश पर की गयी कार्रवाई
दरअसल रंजित उर्फ कालिया दानापुर इलाके का शातिर अपराधी है. पिछले वर्ष हुए डबल मर्डर में भी रंजीत का नाम सामने आया था. वह अभी जेल में बंद है. लेकिन, वह जेल से ही अपनी गतिविधियों को संचालित कर रहा है. उसके इशारे पर उसके गुर्गें जमीन कब्जा करा रहे हैं और इसके बदले बिल्डर व भू-माफिया से रंगदारी वसूलते हैं.
इसी क्रम में रविवार को रंजीत गैंग के पांच लोग सगुना मोड़ पर जमीन कब्जा के लिए पहुंचे थे. इस दौरान जमीन मालिक को धमकी दी गयी. इसकी सूचना एसएसपी मनु महाराज को दी गयी. तत्काल पुलिस टीम को रवाना किया गया. मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें ब्रहमदेव राय, मुन्ना कुमार, गौतम कुमार, धर्मेंद्र चौधरी, निवासी दानापुर तथा राजकुमार यादव सरिस्ताबाद शामिल हैं. इनके पास से एक पिस्टल, चार कारतूस, दो बाइकें व पांच मोबाइल फोन बरामद किया गया है.