22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डंडे से पीट कर बुझायी आग

पटना: पटना जंकशन के स्लीपर श्रेणी वेटिंग रूम (पुरुष) में सोमवार को आग लगने से एमसीबी डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स पूरी तरह जल कर खाक हो गया. यात्रियों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ, सूत्रों की मानें, तो बॉक्स में एक छिपकली घुस गया था, जिसके कारण शॉट सर्किट हुआ और आग लग गयी. मच गयी […]

पटना: पटना जंकशन के स्लीपर श्रेणी वेटिंग रूम (पुरुष) में सोमवार को आग लगने से एमसीबी डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स पूरी तरह जल कर खाक हो गया. यात्रियों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ, सूत्रों की मानें, तो बॉक्स में एक छिपकली घुस गया था, जिसके कारण शॉट सर्किट हुआ और आग लग गयी.

मच गयी अफरातफरी
वेटिंग रूम में शाम 4.35 बजे 80 से अधिक लोग अपने लगेज के साथ बैठे थे. इनमें एक मरीज भी था, जो चलने-फिरने में असमर्थ थे. अचानक एमसीबी डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स में आग लग गयी. यात्रियों को पता नहीं चल पा रहा था कि धुआं कहां से निकल रहा है. देखते-देखते रूम में धुआ भर गया. यात्रियों ने देखा कि बोर्ड से आग निकल रही है. यह देख सभी यात्री अपने लगेज समेत दौड़ते-भागते बाहर भागने लगे.

आग बुझाने का उपकरण नहीं
स्लीपर श्रेणी वेटिंग रूम में आग बुझाने के लिए उपकरण नहीं लगाया गया है. यात्रियों ने बताया कि जीआरपी के एक सिपाही ने डंडे से पीट-पीट कर आग बुझायी. इसके बाद रेल के अन्य कर्मचारी आये. यात्री मौसम दता ने कहा कि रेल प्रशासन इतना लापरवाह है कि आग लगने के 15 मिनट बाद कर्मचारी आये. रूपेश कुमार ने बताया कि आग बुझाने के लिए यहां कोई उपकरण भी नहीं लगाया गया है. एक सिपाही ने डंडे से पीट कर आग पर काबू पाया.

प्रधान सचिव के सेल में भी आग
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा के कक्ष के पास उनके सेल में सोमवार की दोपहर शॉट सर्किट से आग लग गयी. कर्मियों ने मेन स्विच ऑफ कर दिया, जिससे आग बुझ गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें