22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लैटिन अमेरिका ने जगायी उम्मीद

पटना: महात्मा गांधी व कार्ल मार्क्स के सिद्धांत पर ही लैटिन अमेरिका के देशों ने प्रगति की. लैटिन अमेरिका ने दुनिया में सकारात्मक उम्मीद जगायी है. वैश्वीकरण सर्वव्यापी है और पूंजीवाद का कोई विकल्प नहीं है, इस भ्रम को लैटिन अमेरिका के देशों ने तोड़ा है. ट्रैक्टर की जगह बैल से जैविक विधि से खेती […]

पटना: महात्मा गांधी व कार्ल मार्क्स के सिद्धांत पर ही लैटिन अमेरिका के देशों ने प्रगति की. लैटिन अमेरिका ने दुनिया में सकारात्मक उम्मीद जगायी है. वैश्वीकरण सर्वव्यापी है और पूंजीवाद का कोई विकल्प नहीं है, इस भ्रम को लैटिन अमेरिका के देशों ने तोड़ा है. ट्रैक्टर की जगह बैल से जैविक विधि से खेती कर क्यूबा ने बेहतर उत्पादकता हासिल की.

विश्व में क्यूबा की स्वास्थ्य व्यवस्था सबसे बेहतर है. ये बातें समाजवादी जन परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार सुनील ने कहीं. वह समाजवादी जन परिषद, कोसी नवनिर्माण मंच व एनएपीएम द्वारा गांधी संग्रहालय में लैटिन अमेरिका व 21वीं सदी का समाजवाद विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी में बोल रहे थे.

चुन सकते हैं विकास का विकल्प
उन्होंने कहा कि क्यूबा में एक हजार व्यक्ति पर एक डॉक्टर है. यहां खेती में रासायनिक खाद व कीटनाशक का प्रयोग नहीं होता. 21वीं सदी में समाजवादी व्यवस्था में कई खामियां रह गयी हैं. समाजवादी व्यवस्थावाले देश रूस व चीन का लक्ष्य भी अमेरिका की तरह की प्रगति करना है. भारत में स्वास्थ्य व शिक्षा का निजीकरण पागलपन की हद तक हो रही है.

यह स्थिति तो अमेरिका व ब्रिटेन में भी नहीं है. क्यूबा ने समुदाय आधारित इलाज व्यवस्था विकसित की है. 40 साल पहले ही इसने मलेरिया और मस्तिष्क ज्वर जैसी बीमारी से पूरी तरह मुक्ति पा ली है. समाजवादी प्रयोग की खामी का उपाय नये तरीके से सोचना होगा.

लैटिन अमेरिका के प्रयोग को अपना कर भविष्य के विकास का विकल्प चुना जा सकता है. इक्वाडोर की संविधान में नागरिकों को अधिकार देने के साथ प्रकृति को भी अधिकार दिया गया है. प्राकृतिक संसाधनों का यहां दुरुपयोग पर सख्ती से रोक लगायी गयी है. मौके पर सामयिक वार्ता का लैटिन अमेरिका अंक का लोकार्पण गांधी संग्रहालय के निदेशक डॉ रजी अहमद व पीयूसीएल के प्रदेश अध्यक्ष फादर फिलिप ने किया. गोष्ठी की अध्यक्षता फादर फिलिप, जबकि संचालन कोसी नवनिर्माण मंच के महेंद्र यादव ने किया. मौके प्रो विनय कंठ, प्रो डेजी नारायण, वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत, पुष्पराज, मो गालिब, संजय श्रीवास्तव, रामेश्वर चौधरी, नवेंदु प्रियदर्शी, रंजीत, सोनी कपूर, अख्तर हुसैन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें