पटना सिटी: महात्मा गांधी सेतु पर सोमवार को ट्रैफिक जाम लगने के कारण हजरों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम में फंसे एंबुलेंस पर सवार मरीज के परिजन ट्रैफिक जाम छुड़ाने की गुहार लगा रहे थे. वहीं बारात पार्टी भी इस जाम में घंटों फंसी रही. जाम का सामना कर रहे ट्रक, बस व दूसरे वाहन चालकों को गरमी ने भी खूब सताया.
धूप में हलकान हुए यात्री
जीरो माइल के पास से अचानक वाहनों का दबाव बढ़ने से सेतु पर सुबह करीब पांच बजे से ही यातायात ठप हो गया. करीब पांच किलोमीटर से अधिक वाहनों की लंबी कतार के बीच यात्री तेज धूप में हलकान थे. आधा-आधा घंटे के अंतराल पर भी वाहनों के चक्के कुछ कदम ही आगे बढ़ पा रहे थे.
कराह रहे थे मरीज
जाम का असर पटना से हाजीपुर जानेवाले पथ पर था. कई एंबुलेंस में मरीज कराह रहे थे, लेकिन मरीज के परिजनों की आवाज वाहनों के हॉर्न के बीच दब कर रह गयी. हाजीपुर से पटना के लिए बारात लेकर आ रहे मोहन शर्मा ने कहा कि जाम के कारण हाजीपुर से गायघाट पहुंचने में करीब चार घंटे का वक्त गुजर चुका है. बारात लेकर वह कब पहुंचेंगे यह बतना संभव नहीं है. इसी तरह की पीड़ा बहादुरपुर के मोहन राय की थी. उन्होंने बताया कि अगमकुआं से जीरो माइल पहुंचने में करीब दो घंटे का समय गुजर चुका है.
एनएच पर भी दिखा असर
सेतु जाम का असर एनएच के अलावा अशोक राजपथ पर भी दिखा.अधिकांश वाहन करमलीचक के रास्ते अशोक राजराथ पर निकल गायघाट से सेतु पर चढ़ने लगे. इस कारण एनएच पर भी वाहनों का दबाव बढ़ गया था. देर शाम तक जाम की स्थिति यथावत बनी थी.