Advertisement
आप्रवासी बिहारियों ने प्रदेश में किया है निवेश : संजय
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि उद्यमी पंचायत का एक फॉरमेट होता है और इसका आयोजन उसी के तहत किया जा रहा है. उद्यमी पंचायत के लिए जो व्यवसायी उपयुक्त होंगे, वे आयेंगे. अाप्रवासी बिहारियों में यहां निवेश करने दिलचस्पी ही नहीं, बल्कि यहां निवेश भी किया […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि उद्यमी पंचायत का एक फॉरमेट होता है और इसका आयोजन उसी के तहत किया जा रहा है. उद्यमी पंचायत के लिए जो व्यवसायी उपयुक्त होंगे, वे आयेंगे. अाप्रवासी बिहारियों में यहां निवेश करने दिलचस्पी ही नहीं, बल्कि यहां निवेश भी किया है. बिहार में जब से नीतीश कुमार ने शासन संभाला है, तब से बिहार के बाहर रह रहे उद्यमी अपने गांव घर वापस आये हैं.
उद्यमियों के लिए अलग-अलग योजनाएं चलायी हैं. हस्तकरघा के लिए ही मुख्यमंत्री समेकित हस्तकरघा विकास योजना, समेकित हस्तकरघा विकास की योजनाएं, बुनकर क्रेडिट कार्ड योजना, विद्युत टैरिफ योजना, रेशम उद्योग के िलए सीएम तसर विकास योजना, उद्योग मित्र उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम, कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण खाजी प्रक्षेत्र की विकास की योजना अभी चल रही है.
बिहार सरकार लगातार हस्तकरघा और उससे जुड़े बुनकरों के लिए योजना चला रही है और समय-समय पर उसकी समीक्षा भी करती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी डर कर राजनीति नहीं की है. गंठबंधन किसी से भी रहा हो नीतीश कुमार अपने शर्तों पर ही राजनीति करते हैं.
सुशील मोदी तो इसके गवाह और साक्षी भी रहे हैं. बिहार के अाप्रवासी उद्यमियों में नीतीश कुमार के प्रति जो प्रेम है, वह अद्भुत है. बिहार के जो लोग देश के दूसरे राज्यों में रहते हैं, वह तो नीतीश कुमार पर जान छिड़कते ही है, जो देश के बाहर भी रहते हैं, वह भी नीतीश कुमार में आस्था रखते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement