पटना सिटी: महावीर घाट पर सोमवार की सुबह नहाने के क्रम में 16 वर्षीय मो.राजन की मौत गंगा में डूबने से हो गयी. गोताखोरों की मदद से लाश को पानी से बाहर निकला गया. क्षेत्र के अधिकांश गंगा तट खतरनाक बन चुके हैं. मामूली चूक जान पर आफत बन टूटती है. सोमवार की सुबह एक किशोर मो.सेराज उर्फ राजन की जान नहाने के दौरान चली गयी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मूलत: धनबाद का निवासी मो.राजन दोरुखी गली में एक शादी समारोह में भाग लेने आया था. सुबह वह दो भाई व दोस्तों के साथ महावीर घाट पर नहाने पहुंचा था. वह पानी में उतर कर कुछ कदम आगे ही बढ़ा था कि वह डूबने लगा. उसके साथ रहे भाइयों व अन्य लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह कुछ पल में ही पानी के अंदर बैठ गया.
घाट पर अफरा-तफरी मच गयी. काफी संख्या में लोग गंगा तट पर एकत्र हो गए. लोगों का गुस्सा प्रशासन के प्रति था कि आये दिन लोग गंगा तट पर डूब रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस मामले में गंभीर नहीं है. दिन में करीब बारह बजे गोताखोर राजेंद्र सहनी ने साथियों के साथ मिल कर लाश को पानी के अंदर से निकला. घाट पर रहे परिजन शव को लेकर घर की ओर रवाना हो गये.