फतुहा: वर्षो से बंद पड़े जीएमजी छड़ फैक्टरी में रविवार की रात लुटेरों ने सुरक्षा में तैनात दो सुरक्षा गार्डो को बंधक बना लाखों की संपत्ति लूट ली. सोमवार की सुबह रस्सी से हाथ-पैर बंधा गार्ड ने किसी तरह उसे खोल कर थाने को सूचना दी. फतुहा के थानाध्यक्ष एसके शाही दल-बल के साथ फैक्टरी में पहुंच कर मामले की तहकीकात की.
जीएमजी छड़ फैक्टरी, जो पिछले दो वर्षो से बंद पड़ा है. फैक्टरी मालिक गोपी व सत्येंद्र कुमार राजस्थान के निवासी बताये जाते हैं. इन्होंने फैक्टरी की सुरक्षा के लिए दो सुरक्षा गार्ड कल्लू कुमार व चौथमल को तैनात किया था. रविवार की देर रात दर्जन भर शस्त्र लुटेरों ने बाउंड्री फान कर फैक्टरी के अंदर घुस गया और गार्ड को पिस्तौल का भय दिखा हाथ-पैर बांध कर एक कमरे में बंद कर दिया.
इसके बाद फैक्टरी में लगे 10 एचपी के पांच विद्युत मोटर, एक मोटरसाइकिल, मोबाइल व तांबे के तार, जिसकी कीमत लगभग पांच लाख रुपये बताये जाते है, लेकर चला गया. गार्ड का कहना है कि लुटेरों ने फैक्टरी के आगे एक वाहन लगा रखा था, जिस पर सभी सामान को लाद कर ले गया. लुटेरों ने फैक्टरी में रखे दो अलमीरा को भी तोड़ कर उसमें भर रखे कीमती सामान उठा ले गया. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.