Advertisement
भाजपा आज करेगी अपने उम्मीदवारों का एलान
रास व विप चुनाव का मामला पटना : भाजपा राज्यसभा और विधान परिषद के उम्मीदवारों के नामों का औपचारिक एलान शनिवार को कर सकती है. भाजपा रास के लिए एक और विधान परिषद के लिए दो उम्मीदवार देगी. विधान परिषद से भाजपा के दो सदस्य किरण घई और हरेंद्र प्रताप रिटायर्ड कर रहे हैं.राज्यसभा के […]
रास व विप चुनाव का मामला
पटना : भाजपा राज्यसभा और विधान परिषद के उम्मीदवारों के नामों का औपचारिक एलान शनिवार को कर सकती है. भाजपा रास के लिए एक और विधान परिषद के लिए दो उम्मीदवार देगी. विधान परिषद से भाजपा के दो सदस्य किरण घई और हरेंद्र प्रताप रिटायर्ड कर रहे हैं.राज्यसभा के लिए सिर्फ सुशील मोदी के नाम की चर्चा है.
वे सिर्फ सांसद बनने के लिए दिल्ली नहीं जायेंगे. वे राज्यसभा में जायेंगे तो केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी अहम ओहदा संभालेंगे. विधान परिषद की दो सीटों के लिए जिन नामों की चर्चा है उनमें हरेंद्र प्रताप, सुधीर शर्मा, अर्जुन सहनी. योगेंद्र पासवान, विश्वनाथ भगत, शिवनारायण जी हैं.
विप के लिए राजद में कसरत : विधान परिषद की तीसरे सीट के लिए भी राजद में कसरत शुरू हो गयी है. राज्यसभा के दोनों सीटों पर प्रत्याशी के निर्णय को देखते हुए कई राजद नेता तीसरे सीट के लिए भी दावेदारी पेश कर रहे हैं.
पार्टी सूत्र ने बताया कि इस सीट के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज के अशफाक करीम और दानापुर के बड़े व्यवसायी सुभाष प्रसाद यादव के नाम की चर्चा जाेरों पर हैं. राज्यसभा का टिकट राम जेठमलानी को देने का विरोध करने वाले डाॅ एजाज अली का राजद नेताओं ने विरोध किया है. युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब अन्य पार्टी नेताओं ने उनके बयान की निंदा की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement