Advertisement
13 से परीक्षा, अब तक आ रहे रजिस्ट्रेशन के आवेदन
नहीं थमा है नौवीं परीक्षा के लिए आवेदन का सिलसिला पटना : नौवीं की परीक्षा 13 जून से होनी है, पर तैयारी अब भी अधूरी है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी तारीख एक सप्ताह पहले निकल गयी, लेकिन आवेदन आने का सिलसिला अब तक जारी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में अब भी प्रतिदिन स्कूल […]
नहीं थमा है नौवीं परीक्षा के लिए आवेदन का सिलसिला
पटना : नौवीं की परीक्षा 13 जून से होनी है, पर तैयारी अब भी अधूरी है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी तारीख एक सप्ताह पहले निकल गयी, लेकिन आवेदन आने का सिलसिला अब तक जारी है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में अब भी प्रतिदिन स्कूल प्राचार्य बच्चों का आवेदन देने पहुंच रहे हैं. वहीं, परीक्षा से जुड़े कई काम अभी बाकी हैं. इसमें प्रश्न पत्र तैयार करना, एडमिट कार्ड तैयार करना, वीक्षकों की सूची बनाना आदि शामिल है. इस संबंध में कोई तैयारी नहीं हो सकी है. समिति ने डीइओ को भी कोई सूचना नहीं दी है.
14.32 लाख ऑनलाइन आवेदन जमा : पूरे प्रदेश से कुल 14 लाख 32 हजार बच्चों का ऑनलाइन आवेदन जमा किया गया है.
इसके अलावा प्रतिदिन दस से अधिक विद्यालय आठ से दस बच्चों का आवेदन जमा करवा रहे हैं. सभी आवेदनों की जांच की जायेगी. इसके बाद ही एडमिट कार्ड तैयार किये जायेंगे. जिलों में परीक्षा से एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड भेज दिये जाने हैं. जिन स्कूलों ने अंतिम तिथि तक आवेदन जमा नहीं किया है, उनके प्राचार्यों पर समिति कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement