Advertisement
अपने ही स्कूल संचालक के घर की डकैती
पटना : ऑपरेशन विश्वास के तहत एक बार फिर से पटना पुलिस को सफलता मिली है. इस दौरान पुलिस ने हत्या, लूट, चोर व अन्य आपराधिक घटनाओं के मामले में फरार 22 अपराधियों को पकड़ लिया और इन लोगों के पास से लूट के पैसे, हथियार, लूट में प्रयुक्त वाहन व मोबाइल बरामद किये गये […]
पटना : ऑपरेशन विश्वास के तहत एक बार फिर से पटना पुलिस को सफलता मिली है. इस दौरान पुलिस ने हत्या, लूट, चोर व अन्य आपराधिक घटनाओं के मामले में फरार 22 अपराधियों को पकड़ लिया और इन लोगों के पास से लूट के पैसे, हथियार, लूट में प्रयुक्त वाहन व मोबाइल बरामद किये गये हैं. एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर चौक, दीदारगंज, विक्रम, कोतवाली की पुलिस टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर इन अपराधियों को पकड़ा.
डकैती में लाइनर समेत आठ पकड़े गये : चौक थाना क्षेत्र में पाटलिपुत्रा एकेडमी स्कूल के संचालक संतोष कुमार साहा के घर 20 मई की रात डकैती हुई था. इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये लोगों में लाइनर मदन कुमार समेत प्रवीण मिश्र उर्फ बिट्टू, विक्की, मदन, मनीष, राहुल वर्मा उर्फ रॉकी, पारस, विकास राय व दीपू कुमार शामिल हैं. उनके पास से लूट के 1.50 लाख रुपये, एक बैग, चार मोबाइल फोन, चार देशी पिस्टल, आठ कारतूस बरामद किये गये हैं. मदन पहले उसी स्कूल में पढ़ता था. खास बात यह है कि घटना के बाद सभी अपराधी रजरप्पा में प्रसाद चढ़ाने गये थे और जैसे ही मंदिर से बाहर निकले, सभी को पुलिस ने पकड़ लिया.
लूट-चोरी गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार : कोतवाली पुलिस ने जीपीओ गोलंबर के पास से पांच अपराधियों को पकड़ा. गिरफ्तार बदमाशों में मुन्ना, मोहम्मद नजीमुद्दीन, सोनू कुमार, आकाश राय व एक अन्य शामिल हैं. इनके पास से दो बाइक व एक विक्टा सूमो बरामद किये गये हैं.
एयरटेल ऑफिस में की थी लूट, तीन पकड़ाये : सबलपुर दियारा से तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये 21 जुलाई, 2015 को सबलपुर के ही एयरटेल ऑफिस में 37300 रुपये लूट लिये थे. पकड़े गये लोगों में अवधेश कुमार, अशोक कुमार व मिथिलेश कुमार शामिल हैं. इनके पास से दो राइफल, तीन देशी पिस्टल, आठ गोली, पांच खोखे, 16 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं.
इसी तरह विक्रम थाना क्षेत्र में अश्विनी, भोला, मोहन, चंदन, सूरज व सद्दाम पकड़े गये. वहीं टेंपो को हायर कर लूटपाट करने वाले दो अपराधियों किशेार राय (संपतचक, गोपालपुर) व अरमान (छोटी बाजार, खाजेकलां) को भी पुलिस ने पकड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement