Advertisement
अखिलेश कुमार पांडेय को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
पटना : मणिपुर में रविवार को उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड में छह जवान शहीद हुए थे. इसमें 23 असम राइफल के अखिलेश कुमार पांडेय भी शहीद हुए थे. यह बिहार भोजपुर जिले के कन्हौली गांव के रहने वाले थे. उनके पार्थिव शरीर को मंगलवार विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पर दोपहर दो बजकर 19 […]
पटना : मणिपुर में रविवार को उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड में छह जवान शहीद हुए थे. इसमें 23 असम राइफल के अखिलेश कुमार पांडेय भी शहीद हुए थे. यह बिहार भोजपुर जिले के कन्हौली गांव के रहने वाले थे. उनके पार्थिव शरीर को मंगलवार विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पर दोपहर दो बजकर 19 मिनट पर लाया गया, जहां आर्मी के बिग्रेडियर बीएस ढिल्लो, लेफ्टिनेंट कर्नल देबाशीष साह एवं श्यपाल तोड़ा मौजूद थे.
वहीं, पटना जिले से एडीएम लॉ एंड आॅर्डर सांवर भारती, डीएसपी सचिवालय अशोक चौधरी, प्रोटोकॉल ऑफिसर रवि भूषण सहाय मौजूद थे. इन सभी की मौजूदगी में शहीद अखिलेश कुमार पांडेय को गार्ड आॅफ आर्नर दिया गया. एयरपोर्ट पर मौजूद शहीद पांडेय के बड़े भाई अशोक कुमार पांडेय भी असम राइफल में हैं. उन्होंने बताया कि शहीद अखिलेश के दो बच्चे हैं. इसमें चार का बेटा और दो साल की बेटी शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement