इसे सीआरपीएफ ने डिफ्यूज कर दिया गया. आठवें चरण में दो बूथों पर पुनर्मतदान कराया जायेगा. इनमें मधेपुरा जिला के कुढ़नी गांव के बूथ संख्या 24 पर दो गुटों के बीच आपसी झड़प होने के बाद मतदान बाधित हुआ, जबकि कटिहार जिला के फलका प्रखंड के बूथ संख्या 10 पर बैलेट बाक्स में पानी डाल देने के कारण दोबारा मतदान कराया जायेगा.
Advertisement
पंचायत चुनाव के 8वें चरण में 65% वोट
पटना. पंचायत चुनाव के आठवें चरण में रविवार को शाम पांच बजे तक 65 फीसदी मतदान हुआ. कुछ जगहों पर झड़प व मारपीट को छोड़ कर मतदान शांतिपूर्ण रहा. राज्य निर्वाचन आयुक्त अशोक कुमार चौहान ने बताया कि मतदान के दौरान गया जिले के बांकेबाजार के मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 10 व 12 पर […]
पटना. पंचायत चुनाव के आठवें चरण में रविवार को शाम पांच बजे तक 65 फीसदी मतदान हुआ. कुछ जगहों पर झड़प व मारपीट को छोड़ कर मतदान शांतिपूर्ण रहा. राज्य निर्वाचन आयुक्त अशोक कुमार चौहान ने बताया कि मतदान के दौरान गया जिले के बांकेबाजार के मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 10 व 12 पर चार किलो का केन बम बरामद किया गया.
निर्वाचन आयुक्त श्री चौहान ने बताया कि कुल 369 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 36 वाहन जब्त किये गये.
उन्होंने बताया कि मधुबनी जिले के मध्य विद्यालय, अवारी के बूथ संख्या 140,141 व 142 पर सरपंच पद के बैलेट पेपर में गड़बड़ी होने के कारण मतदान कुछ देर के लिए बाधित हुआ. हालांकि, प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मधेपुरा जिला के पुरैनी पंचायत के बूथ संख्या 52, 53 व 54 पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व ग्रामीणों के बीच मतदान को लेकर विवाद हो गया. इससे मतदान कुछ देर बाधित हो गया. बूथ संख्या 54 पर मतदाताओं द्वारा पीठासीन पदाधिकारी के साथ मारपीट किये जाने के कारण जिलाधिकारी द्वारा उक्त मतदान केंद्र का मतदान रद्द कर दिया गया. इस मौके पर आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन, संयुक्त निर्वाचन आयुक्त आरके गुप्ता, उप सचिव मिथिलेश कुमार साहू और पीआरओ शालिग्राम साह मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement