पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के विद्यापुर में रहनेवाले डॉ एके सिंह का एसपी वर्मा रोड में रूबन हॉस्पिटल है. इसके अलावा कंकड़बाग में रूबन जांच केंद्र है. डॉ एके सिंह कंकड़बाग स्थित महिला रोग विशेषज्ञ डाॅ सारिका राय के पिता हैं. पिछले 19 मई को उन्हें एक पत्र भेजा गया था. पत्र में एक जिंदा कारतूस भी भेजा गया था. पत्र के माध्यम से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी.
Advertisement
सख्ती: 50 लाख रंगदारी मांगने का मामला, रूबन के मालिक को मिली सुरक्षा
पटना : 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने के बाद रूबन हॉस्पिटल के मालिक डॉ एके सिंह को सिक्युरिटी दी गयी है. दो पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा में लगाये गये हैं. वहीं, पुलिस ने डॉक्टर से पूछताछ के बाद कुछ लोगों के नाम पता कर लिये हैं, जिन पर शक है. पुलिस ने रविवार को […]
पटना : 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने के बाद रूबन हॉस्पिटल के मालिक डॉ एके सिंह को सिक्युरिटी दी गयी है. दो पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा में लगाये गये हैं. वहीं, पुलिस ने डॉक्टर से पूछताछ के बाद कुछ लोगों के नाम पता कर लिये हैं, जिन पर शक है. पुलिस ने रविवार को संभावित ठिकानों पर छापेमारी की है, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इस मामले को एसएसपी मनु महाराज खुद देख कर रहे हैं.
पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के विद्यापुर में रहनेवाले डॉ एके सिंह का एसपी वर्मा रोड में रूबन हॉस्पिटल है. इसके अलावा कंकड़बाग में रूबन जांच केंद्र है. डॉ एके सिंह कंकड़बाग स्थित महिला रोग विशेषज्ञ डाॅ सारिका राय के पिता हैं. पिछले 19 मई को उन्हें एक पत्र भेजा गया था. पत्र में एक जिंदा कारतूस भी भेजा गया था. पत्र के माध्यम से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी.
दी गयी है चेतावनी: डॉक्टर को भेजे गये पत्र में चेतावनी दी गयी है कि ज्यादा हाेशियारी न करें, जगह बताने के अनुसार पैसा दिया जाये. पैसा नहीं देने पर धमकी स्वरूप कारतूस को संकेत करते हुए जान से मार देने की बात कही गयी है. इस पर डॉक्टर ने पत्रकार नगर थाने में मामला दर्ज कराया है. इसमें अज्ञात अपराधियों के नाम पर मामला दर्ज हुआ है. हालांकि, जो धमकी भरा पत्र आया है, उसमें जय मां शीतला कंस्ट्रक्शन के एमडी घनश्याम भारती उर्फ रोहित कुमार के नाम से रंगदारी मांगी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हैंड राइटिंग की जांच से बेनकाब होंगे अपराधी : डॉक्टर को जिस पत्र के माध्यम से धमकी दी गयी है, उसकी लिखावट की जांच होगी. हैंड राइटिंग एक्सपर्ट से यह साफ हो पायेगा कि पत्र किसने लिखा है. पुलिस जांच कराने के बाद इसका मिलान करायेगी. इससे अपराधी बेनकाब हो सकेंगे. जांच के लिए लेटर को बाहर भेजा जायेगा. इसके अलावा पुलिस मुखबिर के माध्यम से अपराधियों की तलाश कर रही है.
अस्पताल के ही िकसी कर्मी पर शक : डॉ एके
रूबन हॉस्पिटल के मालिक डॉ एके सिंह ने बताया कि पत्र से रंगदारी मांगी गयी है. थाने में केस किया गया है. यह करतूत अस्पताल के ही किसी कर्मचारी की लग रही है, जो पहले काम कर रहा था, अब उसे हटा दिया गया है. पुलिस जांच कर रही है. हमें उचित कार्रवाई का भरोसा है.
अपराधी की तलाश
पटना में तीन बड़े अपराधी हमेशा से सुखियों में रहे हैं, जिनका नाम रंगदारी मांगे जाने के मामले में जुड़ता रहा है. इनमें जहानाबाद के बिंदु सिंह, दानापुर के रीतलाल यादव और मैनपुरा के दुर्गेश शर्मा शामिल हैं. दुर्गेश शर्मा अभी पुलिस की पकड़ से दूर है, जबकि बिंदु सिंह और रीतलाल यादव जेल में हैं. डॉक्टर को धमकी देने के मामले में किस अपराधी गिरोह का हाथ है, इसकी तलाश जारी है.
आइएमए समर्थन में
पटना सहित पूरे बिहार में डॉक्टर दहशत में जी रहे हैं. ये बातें आइएमए के अध्यक्ष डॉ सच्चिदानंद कुमार ने आइएमए की बैठक में कहीं. आइएमए के उपाध्यक्ष डॉ सुनील सिंह ने कहा कि बिहार में अब तक कई ऐसे डॉक्टर हैं, जिनसे रंगदारी मांगी गयी और मांगनेवाले खुलेआम घूम रहे हैं.
जल्द होगा खुलासा
मामले में जांच-पड़ताल चल रही है. जल्द मामले का खुलासा किया जायेगा. जिसने भी यह हरकत किया है, उसे बख्शा नहीं जायेगा.
मनु महाराज, एसएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement