रविवार को एक बार फिर रेलमंत्री सुरेश प्रभु चर्चा में रहे. मामला बिहटा का है. वहां चार घंटे से कोई ट्रेन नहीं थी. एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं था. इसे लेकर यात्रियों ने हंगामा किया. इसके बाद किसी ने रेलमंत्री को ट्वीट कर दिया. इस पर वहां से रिस्पांस लिया गया और ट्रेन रुक गयी. […]
रविवार को एक बार फिर रेलमंत्री सुरेश प्रभु चर्चा में रहे. मामला बिहटा का है. वहां चार घंटे से कोई ट्रेन नहीं थी. एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं था. इसे लेकर यात्रियों ने हंगामा किया. इसके बाद किसी ने रेलमंत्री को ट्वीट कर दिया. इस पर वहां से रिस्पांस लिया गया और ट्रेन रुक गयी.
बिहटा: रविवार को दिन में 12बजे के बाद शाम चार बजे तक डाउन लाइन पर कोई भी ट्रेन नहीं आने से नाराज यात्रियों ने बिहटा स्टेशन पर जम कर हंगामा किया. यात्रियों का गुस्सा रेलमंडल के कंट्रोलर पर ज्यादा था. कई बार विनती के बाद भी बिहटा से गुजर रही एक्सप्रेस गाड़ियों को नहीं रोका गया. आखिरकार करीब साढ़े चार घंटे बाद अपर इंडिया एक्सप्रेस पहुंची और लोग शांत हुए. बाद में लोगों को पता चला कि यह ट्रेन रेलमंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट करने के बाद रुकी है.
बताया जाता है कि दिन के दोपहर 12 बजे के बाद 3650 भभुआ-पटना इंटरसिटी, 5645 दादर-गुवाहाटी, 4056 ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस व 3640 मथुरा एक्सप्रेस को स्टेशन से पार कराया गया .एक भी पैसेंजर ट्रेन नहीं आने से परेशान यात्री किसी एक्सप्रेस ट्रेन को रुकवाने की मांग कर रहे थे.
स्टेशन प्रबंधक ने यात्रियों के इस मांग को अपनी विवशता बताते हुए ठुकरा दिया. तब उनलोगों ने रेलमंडल के कंट्रोलर राकेश सिंह से बात की. यात्रियों का कहना था कि कंट्रोलर ने उनकी बात को सुनने से ही मना कर दिया, जिसके बाद उनलोगों ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु को ट्विटर पर शिकायत के साथ तसवीर पोस्ट की. इसके बाद कुल्हड़िया स्टेशन पर उपासना एक्सप्रेस को रोक कर अपर इंडिया को आगे बढ़ाया गया और उसे बिहटा में रोका गया. इसके बाद वहां के लोग पटना आये.