23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब ट्रैक से हटेगा अतिक्रमण, नहीं रहेंगे सब्जी विक्रेता

पटना: रेलवे ट्रैक से अतिक्रमण हटाने को लेकर एक जून से अभियान चलाया जायेगा. स्टेशन व टर्मिनल के किनारे सब्जी या अन्य सामान बेचने वालों को ट्रैक से कम-से-कम 10 फुट दूर किया जायेगा. हाल के दिनों में राजेंद्र नगर, गुलजारबाग, अगमकुआं, पटना सिटी व पटना जंकशन के आगे ट्रैक पर सबसे अधिक अतिक्रमण किया […]

पटना: रेलवे ट्रैक से अतिक्रमण हटाने को लेकर एक जून से अभियान चलाया जायेगा. स्टेशन व टर्मिनल के किनारे सब्जी या अन्य सामान बेचने वालों को ट्रैक से कम-से-कम 10 फुट दूर किया जायेगा. हाल के दिनों में राजेंद्र नगर, गुलजारबाग, अगमकुआं, पटना सिटी व पटना जंकशन के आगे ट्रैक पर सबसे अधिक अतिक्रमण किया गया है. इस कारण से दुर्घटनाएं भी होती है और लोगों की जान भी चली जाती है, जो बाद में रेलवे की झोली में गिर जाता है.
ट्रैक किनारे बाजार लगने से होता है अधिक आवागमन : ट्रैक किनारे बाजार लगने से लोग भी उसी रास्ते से शॉर्ट कट मारते हैं और सब्जी या अन्य सामग्री खरीदने के चक्कर में वहां से गुजरते हैं, जो बेहद खतरनाक है. लेकिन, कोई मानने को तैयार नहीं है. जीआरपी ने बहुत बार इनको हटाने को लेकर अभियान चलाया है. लेकिन, हटाने के बाद फिर से वहां बाजार लग जाता है.
रेलवे ट्रैक की दोनों ओर लगेंगे लोहे के बैरियर : हादसे को रोकने के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने ट्रैक की दोनों ओर लोहे का बैरियर बनाने के लिए बोर्ड को प्रस्ताव भेजा था, जिसके लिए राशि भी स्वीकृत हो चुकी है. यह योजना राजेंद्र नगर टर्मिनल से पश्चिम की ओर पटना जंकशन तक जायेगी. इसे दोबारा से बंद किया जायेगा.
होगी कार्रवाई
ट्रैक को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. रेलवे बार-बार स्टेशनों के आसपास से अतिक्रमण हटाता है. लेकिन, वहां सब्जी बेचनेवाले दोबारा बैठ जाते हैं. लेकिन, अब इन सभी को हटाया जायेगा. साथ ही नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
अरविंद रजक, सीपीआरओ, पूमरे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें