Advertisement
गड़बड़ी की आशंका: 2.97 लाख छात्रों ने नहीं भरा फॉर्म
पटना: 9वीं का आॅनलाइन परीक्षा फाॅर्म हर छात्र भर सकें. इसके लिए तिथि भी तीन दिन बढ़ायी गयी. इसके बावजूद दो लाख 97 हजार छात्रों का परीक्षा फाॅर्म नहीं भरा जा सका. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पास 17 लाख 32 हजार छात्रों की सूची थी, जिनसे ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरवाना था. लेकिन, 16 मई […]
पटना: 9वीं का आॅनलाइन परीक्षा फाॅर्म हर छात्र भर सकें. इसके लिए तिथि भी तीन दिन बढ़ायी गयी. इसके बावजूद दो लाख 97 हजार छात्रों का परीक्षा फाॅर्म नहीं भरा जा सका. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पास 17 लाख 32 हजार छात्रों की सूची थी, जिनसे ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरवाना था. लेकिन, 16 मई (पहले से निर्धारित अंतिम तिथि) तक मात्र 13 लाख 20 हजार छात्रों का ही रजिस्ट्रेशन हो पाया.
परीक्षा फाॅर्म भराने से पहले डीइओ से मांगी गयी थी रिपोर्ट : ऑनलाइन परीक्षा फाॅर्म भराने से पहले समिति की आेर से तमाम जिलों से स्कूलों और छात्रों की रिपोर्ट मांगी गयी थी. डीइओ से आयी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश भर से 17 लाख 32 हजार छात्रों का परीक्षा फाॅर्म भराया जाना था. लेकिन, तीन लाख के लगभग छात्रो का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है. अब समिति इस बात की जांच कर रही है कि आखिर इतने छात्रों की सूची डीइओ की ओर से कैसे आ गयी.
कई जिलों से आयी डुप्लीकेट छात्रों की सूची : 9वीं के परीक्षा फाॅर्म और रजिस्ट्रेशन हो जाये, इसके लिए कई जिलों से डुप्लीकेट छात्रों की भी सूची आ गयी थी. बोर्ड सूत्रों की मानें, तो कई ऐसे स्कूल जिनका नाम समिति के पास नहीं है. साथ ही छात्र भी पूरी तरह डुप्लीकेट थे. न स्कूल था अौर न ही पढ़नेवाले छात्र. ऐसे स्कूलों के नाम तो जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भेज दिया. लेकिन, ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं कर पायें.
तीन दिन में एक लाख ही छात्र बढ़े : पहले से निर्धारित 16 मई तक 13 लाख 20 हजार छात्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो गया. इसके बाद तीन दिनों की बढ़ी तिथि में मात्र एक लाख ही छात्र शामिल हो पायें. समिति के अनुसार कुल 6000 हजार स्कूलों के 14 लाख 35 हजार छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया गया है. यहीं छात्र नियमित हैं.
अधिकारी बोले
9वीं के रजिस्ट्रेशन के लिए तीन दिनों की तिथि बढ़ायी गयी थी. इसमें एक लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया. डीइओ के पास से 17 लाख 32 हजार छात्रों की सूची आयी थी. लेकिन, पूरा नहीं हो पाया.
प्रो लालकेश्वर प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement