Advertisement
इंटर साइंस की स्क्रूटनी कल से शुरू मूल्यांकन केंद्रों पर भेजा गया आवेदन
पटना : इंटर साइंस के जिन परीक्षार्थियों का रिजल्ट खराब हो गया था और जिन्होंने स्क्रूटनी के लिए आवेदन दिया था. उन्हे अलग दस दिनों के अंदर रिजल्ट मिल जायेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 24 मई से स्क्रूटनी का काम शुरू कर दिया जायेगा. स्क्रूटनी के लिए जो भी आवेदन आयें है, […]
पटना : इंटर साइंस के जिन परीक्षार्थियों का रिजल्ट खराब हो गया था और जिन्होंने स्क्रूटनी के लिए आवेदन दिया था. उन्हे अलग दस दिनों के अंदर रिजल्ट मिल जायेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 24 मई से स्क्रूटनी का काम शुरू कर दिया जायेगा. स्क्रूटनी के लिए जो भी आवेदन आयें है, उन्हें 23 मई को सारे मूल्यांकन केंद्रों पर भेजा जायेगा. इसके बाद 24 मई से स्क्रूटनी का काम शुरू हो जायेगा. हर जिलों में स्क्रूटनी के लिए शिक्षकों की एक्सपर्ट टीम बनायी गयी है.
जेइइ व इंजीनियरिंग के छात्रों को प्राथमिकता : इस बार इंटर साइंस की स्क्रूटनी में जेइइ और किसी भी तरह के इंजीनियरिंग परीक्षा में सफल छात्रों को प्राथमिकता दी जायेगी. स्कूल व कॉलेजों में जमा आवेदनों को इंटर काउंसिल लाया गया. सारे आवेदनों को मूल्यांकन केेंद्रों के अनुसार छांटा गया. इसके अलावा जो छात्र जेइइ और इंजीनियरिंग में सफल हुए है, उनके आवेदन को भी अलग किया गया है. जेइइ और इंजीनियरिंग मे सफल छात्रों की उत्तर पुस्तिका की जांच पहले होगी.
वेबसाइट पर होगा अपडेट : इंटर साइंस की स्क्रूटनी के लिए जो भी आवेदन जमा हुए है. उन आवेदनों को छांट कर ही मूल्यांकन केंद्रों पर भेजा गया है. जैसे-जैसे आवेदनों की जांच होगी, रिजल्ट तैयार होगा. उसे बोर्ड के वेबसाइट पर डाला जायेगा. जो भी छात्रों ने आवेदन किया है, उन्हें उनका रिजल्ट वेबसाइट पर ही मिलेगा. स्क्रूटनी के रिजल्ट के लिए परीक्षार्थियों को बोर्ड कार्यालय आने की जरूरत नहीं है.
25 तक कॉमर्स के लिए लिया जायेगा आवेदन
समिति के अनुसार इंटर कॉमर्स के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई रखी गयी है. 26 मई से प्रदेश भर से आवेदन को समिति कार्यालय लाया जायेगा. इसके बाद इंटर कॉमर्स की स्क्रूटनी का काम शुरू होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement