Advertisement
बिहार विकास मिशन में दो हजार पदों पर होगी बहाली
बैठक. अगस्त तक निबंधन एवं परामर्श केंद्र तैयार करने का निर्देश मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत छात्रों को क्रेडिट कार्ड देने के लिए दो हजार विभिन्न पदों पर बहाली होगी. इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जुलाई के अंत तक हर हाल […]
बैठक. अगस्त तक निबंधन एवं परामर्श केंद्र तैयार करने का निर्देश
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत छात्रों को क्रेडिट कार्ड देने के लिए दो हजार विभिन्न पदों पर बहाली होगी. इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जुलाई के अंत तक हर हाल में पूरी कर लेनी है.
पटना : मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत छात्रों को क्रेडिट कार्ड देने के लिए दो हजार विभिन्न पदों पर बहाली होगी. इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जुलाई के अंत तक हर हाल में पूरी कर लेनी है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में शुक्रवार को यह फैसला बिहार विकास मिशन की कार्यकारी समिति की बैठक में लिया गया.
बहाली में मैनेजर के लिए पांच साल, असिस्टेंट मैनेजर के लिए तीन साल और असिस्टेंट मैनेजर प्रोजेक्ट एंड एकाउंट के लिए तीन साल का अनुभव अनिवार्य है. इन पदों के लिए एनअाइसी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा. अन्य पदों के लिए चयन बीएसइडीसी द्वारा किया जायेगा. बाद में विहार विकास मिशन द्वारा संविदा में नियुक्त किया जायेगा.
जुलाई के अंत तक हर हाल में पूरी होगी प्रक्रिया
केंद्र की स्थापना लिए जमीन की पहचान करें
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी विभाग के अधिकारियों को 31 अगस्त तक हरहाल में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र बनाने का निर्देश दिया गया. अधिकारियों से कहा गया है कि केंद्र की स्थापना लिए जमीन की पहचान कर लें, ताकि निर्धारित अवधि में छात्रों को मिलने वाली स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड सहित अन्य सुविधा देने की प्रक्रिया शुरू किया जा सके. कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि जिला निबंधन केंद्र की स्थापना के लिए भवन निर्माण विभाग को 30357000 रुपये उपलब्ध करा दिया गया है.
गली-गली बिजली का किया जायेगा सर्वेक्षण
कैबिनेट सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत गली, नली, बिजली और हर घर पानी का राज्य में सर्वेक्षण किया जायेगा. ताकि इसे मुख्यमंत्री के सात निश्चय और सुशासन के काम को समय पर पूरा किया जा सके. गौरतबलब है कि दस डाटा इंट्री ऑपरेटर और पांच सहायक की भी बहाली की जायेगी़ यह भी इस बैठक में तय किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement