27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरीफ महाअभियान रथ को सीएम ने किया रवाना

पटना : सचिवालय संवाद के मुख्य द्वार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राज्य के सभी जिलों के लिए खरीफ महाअभियान रथ को रवाना किया. खरीफ फसल की खेती के लिए प्रचार-प्रसार के लिए रथ राज्य के सभी जिलों से गांवों तक भ्रमण करेगा. इस मौके पर कृषि मंत्री राम विचार राय ने कहा […]

पटना : सचिवालय संवाद के मुख्य द्वार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राज्य के सभी जिलों के लिए खरीफ महाअभियान रथ को रवाना किया. खरीफ फसल की खेती के लिए प्रचार-प्रसार के लिए रथ राज्य के सभी जिलों से गांवों तक भ्रमण करेगा.
इस मौके पर कृषि मंत्री राम विचार राय ने कहा कि पूरे राज्य में खरीफ फसल की तैयारी के प्रचार-प्रसार के लिए रथ को रवाना किया गया है. किसानों को खरीफ फसल समेत अन्य जानकारी इससे मिलेगी. उन्हेांने कहा कि कृषि विभाग खरीफ फसल की पूरी तैयारी की है. किसानों को रोहिणी नक्षत्र में बिचड़ा डालने के लिए धान का बीज उपलब्ध करा दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि किसानों को धान की रोपनी गेहूं के तर्ज पर करने की जानकारी दी जायेगी. इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि 24 मई को प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण सह उपादान वितरण शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर किसानों को तकनीकी प्रशिक्षण भी देने की तैयारी की गयी है. इस मौके पर कृषि उत्पादन आयुक्त विजय प्रकाश, सचिव नर्मदेश्वर लाल, निदेशक बी कार्तिकेय आदि मौजूद थे.भूमि संरक्षण के निदेशक आदित्य नारायण राय, संयुक्त निदेशक अशोक प्रसाद समेत बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें